पीएम मोदी का रक्षाबंधन: सफाईकर्मी, चपरासी, माली और ड्राइवर की बेटियों से बंधवाई राखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधने वाली ये बच्चियां प्रधानमंत्री कार्यालय में ही काम करने वाले सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर और अन्य कर्मियों की बेटियां हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 11, 2022, 02:37 PM IST
  • प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चियों से बात भी की
  • उन्होंने इन बच्चियों से पूछा, उन्हें क्या पसंद है
पीएम मोदी का रक्षाबंधन: सफाईकर्मी, चपरासी, माली और ड्राइवर की बेटियों से बंधवाई राखी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही खास अंदाज में रक्षा बंधन के पावन पर्व को मनाया. रक्षा बंधन के इस पावन अवसर पर छोटी-छोटी बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी. प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चियों के सर पर हाथ रखकर इन्हें अपना आशीर्वाद दिया और मिठाई भी खिलाई.

पीएमओ के कर्मचारियों की बेटियां
सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधने वाली ये बच्चियां प्रधानमंत्री कार्यालय में ही काम करने वाले सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर और अन्य कर्मियों की बेटियां हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चियों से बात भी की. उन्होंने इन बच्चियों से, उनका नाम, कहां पढ़ते हैं और उन्हें क्या पसंद हैं जैसी कई बातें पूछी.

यह भी पढ़िए: Bihar: RJD ने बनाया 'ए टू जेड' प्लान, यादव और अतिपिछड़ों सहित इन जातियों को मिलेगा मंत्री पद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़