नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि भारतीय मुद्रा रुपए के नोट पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की फोटो के साथ ही भगवान लक्ष्मी-गणेश की भी फोटो होनी चाहिए.
केजरीवाल का पीएम मोदी से आग्रह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश के चित्रों को शामिल करने पर विचार करने का आग्रह करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारे करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश समृद्ध होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नए करंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में लक्ष्मी और गणेश के चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा कि 'Indonesia एक Muslim देश है. वहां 85% मुस्लिम और केवल 2% Hindu हैं लेकिन वहां की Currency पर श्री गणेश जी की तस्वीर है. मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि नए छपने वाले Notes पर भी माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीरें लगाई जाए.'
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/w5wiYs2seT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 26, 2022
केजरीवाल ने कहा कि डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये (Rupee) कमजोर होता जा रहा है. 75 साल बाद भी भारत एक Developing देश है. India को अमीर देश बनाने के लिए काफी संख्या में School-Hospital बनाने की जरूरत है. काफी Effort करने की जरूरत; Efforts भी तभी फलीभूत होते हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो.
एमसीडी के चुनाव पर क्या बोले केजरीवाल?
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव की तैयारियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार, दिल्ली के लोग भाजपा को खारिज कर देंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बोला कि दिल्ली के निवासियों के प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है.
इन्होंने MCD Elections टालने के लिए ग़लत तरीक़े से Delimitation किया।
असुरी शक्तियां जनता की आवाज़ दबा नहीं सकती हैं। जनता ने हमें School-Hospitals की ज़िम्मेदारी दी, हमने वो ठीक कर दिए। अब Delhi की जनता हमें सफ़ाई की ज़िम्मेदारी देना चाहती है।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/d62dbZoiAo
— AAP (@AamAadmiParty) October 26, 2022
उन्होंने कहा कि 'Delhi के लोगों ने Pollution पर बहुत काम किया है-जिसका नतीजा यह है कि विकास बढ़ने के बावजूद प्रदूषण में गिरावट आई है. हम सही दिशा में हैं-नतीजे उत्साहवर्धक हैं, पर हम संतुष्ट नहीं हैं, अभी और आगे जाना है. हम दिल्ली को दुनिया में सबसे Clean Air वाला शहर बनाएंगे.'
इसे भी पढ़ें- IND vs NED: भारतीय टीम के साथ फिर हुई बदसलूकी, नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले सामने आया विवाद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.