सीएम केजरीवाल पर कोरोना का साया, शाम को आएगी रिपोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट हो गया है. उनकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है. तब पता चलेगा कि राजधानी के मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2020, 11:25 AM IST
    • केजरीवाल में दिखे थे लक्षण
    • कई नेताओं ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना
सीएम केजरीवाल पर कोरोना का साया, शाम को आएगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और इसकी जद में मुख्यमंत्री केजरीवाल भी आ गए हैं हालांकि अभी उनकी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. शाम को देश को पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल संक्रमित हैं अथवा नहीं. आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल के अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और आज उनका कोरोना टेस्ट हुआ.

केजरीवाल में दिखे थे लक्षण

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत रविवार शाम से ही ठीक नहीं है. उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी. मुख्यमंत्री ने खुद में ये लक्षण देखकर सेल्फ आइसोलेट कर लिया था. अरविंद केजरीवाल ने कई महत्वपूर्ण बैठकें भी रद्द कर दी थीं. कोरोना वायरस के मरीज बढ़ने से दिल्ली की सरकार के कामकाज पर कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आतंकियों की कायराना करतूत, अनंतनाग में कांग्रेस सरपंच की गोली मारकर हत्या

कई नेताओं ने की स्वास्थ्य लाभ की कामना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद से ही राजनीति में हलचल तेज हो गयी थी. सभी नेता केजरीवाल के कोरोना निगेटिव होने की कामना कर रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी के नए अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की और कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि सीएम केजरीवाल की रिपोर्ट में सबकुछ सकारात्मक परिणाम आएं. इसके अलावा कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में केवल दिल्लीवालों का इलाज', केजरीवाल सरकार के इस फैसले को LG ने पलटा

आपको बता दें कि केजरीवाल मंत्रिमंडल ने दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के कोरोना रोगियों के उपचार का फैसला लिया था. उनके इस फैसले से कई लोग नाराज थे. हालांकि 24 घंटे से भी कम समय में दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के फैसले को पलट दिया. इस निर्णय के बाद से दिल्ली में सियासत भी तेज हो गयी है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और दिल्ली में कुल 29 हजार से अधिक मरीज हो गए हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़