नई दिल्ली: Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. लोगों का सांस लेना दूभर होता जा रहा है. दिवाली से AQI बिगड़ना चालू हुआ, ये अभी तक भी बिगड़ता ही जा रहा है. रविवार को दिल्ली में औसतन AQI 382 के पार हुआ. कुछ स्थानों पर तो AQI 400 से भी पार जा चुका है.
इन इलाकों में 400 पार रहा AQI
रविवार शाम के आंकड़ों के अनुसार इन 8 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब रहा. यहां AQI 400 पार रहा.
1. रोहिणी में 434
2. नेहरू नहर में 433
3. आनंद विहार में 429
4. मुंडका में 422
5. वजीरपुर में 419,
6. जहांगीरपुरी में 414
7. द्वारका सेक्टर 8 में 411
8. पटपड़गंज में 406
ये इलाके गंभीर श्रेणी में
रविवार को आरके पुरम में 380 AQI दर्ज हुआ. न्यू मोती बाग इलाके 352 AQI दर्ज हुआ. विवेक विहार में 388 AQI दर्ज हुआ. लोधी रोड में 330 AQI था. प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. लोगों को यहां पर सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
छठ पूजा और न्यू ईयर बाकी
कुछ ही दिनों में छठ पूजा का पर्व भी है, तब भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. दिवाली के बाद हवा की क्वालिटी खराब हुई. अब छठ और फिर न्यू ईयर पर भी हवा की गुणवत्ता गिरेगी. आगामी दो महीनों में दिल्ली वासियों को खराब हवा को झेलना पड़ सकता है.
200 एंटी स्मॉग गन लगेंगी
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ऐलान कर दिया है कि लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए आप सरकार 200 एंटी स्मॉग गन लगाएगी. ये एंटी स्मॉग गन कुछ हद तक प्रदूषण को कंट्रोल किया किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Fatima Khan: कौन है फातिमा खान, जिसने CM योगी को दी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.