नई दिल्लीः नया साल किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए कभी न भूलने वाला दर्द लेकर आया है. दरअसल, शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात दिल्ली में एक स्कूटी सवार लड़की की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.
कार के पहिये में फंस गए थे कपड़े
रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के कपड़े एक कार के पहिये में फंस गए, जिसके कारण उसे बाहरी दिल्ली इलाके में कई किलोमीटर तक घसीटा गया. लड़की के कपड़े फटे हुए थे और पुलिस को उसका नग्न शरीर मिला.
A woman's body was dragged for a few kms by a car that hit her in Sultanpuri area in early morning hours today.After being hit by the car, the body got entangled in the wheel of the car & was dragged alongside. All the five occupants of the car have been apprehended: Delhi Police pic.twitter.com/g5wqYiDZmW
— ANI (@ANI) January 1, 2023
शुरुआत में यह संदेह था कि उसके साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसे घसीट कर मार दिया गया. लेकिन अब पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यह एक दुर्घटना थी जिसमें उसकी मौत हुई थी और उसकी बॉडी एक कार में फंस गई थी.
पुलिस को अलसुबह मिली थी सूचना
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की सूचना तड़के करीब 3 बजकर 24 मिनट पर फोन से मिली. कॉल करने वाले ने बताया कि एक लड़की का शव बलेनो कार से बंधा हुआ है और उसे घसीटा जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि कंझावला पुलिस स्टेशन की टीम की ओर से फोन करने वाले व्यक्ति से उसके मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क किया गया. बाद में कॉल करने वाले व्यक्ति ने वाहन की पहचान ग्रे कलर की बलेनो कार के रूप में की.
तुरंत मौके पर भेजी गई पुलिस टीम
पीसीआर कॉल मिलने के बाद तुरंत एक पुलिस टीम मौके पर भेजी गई और तैनात कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया. वाहन की तलाश करने के लिए संदेश को भी फ्लैश किया गया. बाद में पुलिस को सुबह करीब 4.11 बजे कंझावला इलाके में पड़े एक शव के संबंध में दूसरी पीसीआर कॉल मिली.
डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित किया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रोहिणी जिले की क्राइम टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया. क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और विभिन्न एंगल से तस्वीरें लीं. साथ ही अपराध स्थल से सबूत जुटाए. इसके बाद लड़की को एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने कार की पहचान की
अधिकारी ने कहा कि कार की पहचान कर ली गई है और पूछताछ के दौरान वाहन में सवार लोगों का पता लगाया गया है और उन्होंने कहा कि कार सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई. पुलिस ने कहा कि सुल्तानपुरी थाना इलाके में एसएचओ ने रात्रि गश्त के दौरान पहले ही एक स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और यह सूचना थाने में 3.53 बजे दर्ज की गई. स्कूटी नंबर के साथ आगे की जांच की गई जिसमें सामने आया कि वाहन पीड़ित लड़की का है.
पुलिस ने पांच लोगों को किया अरेस्ट
पुलिस ने कहा कि मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि दुर्घटना के बाद लड़की कार के पहियों में फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई. पुलिस ने कहा कि उन्होंने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच जारी जारी है.
(इनपुटः आईएएनएस)
यह भी पढ़िएः 2023 के पहले हफ्ते यूपी, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा सर्दी का प्रकोप, IMD ने दी ये जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.