गुजरात में पहली बार ड्रोन से पहुंचाया गया डाक पार्सल, 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की

पायलट परियोजना के तहत विशेषतौर पर ड्रोन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाक पहुंचाने में आने वाली लागत का अध्ययन किया गया. साथ ही इस दौरान डाक पहुंचाने के कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच समन्वय को भी परखा गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2022, 08:21 PM IST
  • ड्रोन से पहुंचाया गया डाक पार्सल
  • 25 मिनट में 46 KM की दूरी तय की
गुजरात में पहली बार ड्रोन से पहुंचाया गया डाक पार्सल, 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की

अहमदाबाद: भारतीय डाक विभाग ने पहली बार पायलट परियोजना के तहत गुजरात के कच्छ जिले में ड्रोन की मदद से डाक पहुंचाया. इस ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), अहमदाबाद द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय संचार मंत्रालय के मार्गदर्शन में डाक को कच्छ जिले के भुज तालुका के हबे गांव से भचाउ तालुका के नेर गांव पहुंचाया गया. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस पायलट परियोजना के सफल होने से भविष्य में ड्रोन के जरिये डाक पहुंचाना संभव होगा.’’

सफल पायलट परीक्षण

पीआईबी ने कहा, ‘‘आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ कदमताल करते हुए भारतीय डाक विभाग ने पहली बार देश में ड्रोन की मदद से गुजरात के कच्छ में डाक पहुंचाने का सफल पायलट परीक्षण किया है.’’ विज्ञप्ति के अनुसार, शुरुआती स्थान से 46 किलोमीटर दूर स्थित गंतव्य स्थान तक पार्सल पहुंचाने में ड्रोन ने 25 मिनट का समय लिया. केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान द्वारा ट्विटर पर साझा की गई सूचना के मुताबिक, पार्सल में चिकित्सा संबंध सामग्री थी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पायलट परियोजना के तहत विशेषतौर पर ड्रोन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाक पहुंचाने में आने वाली लागत का अध्ययन किया गया. साथ ही इस दौरान डाक पहुंचाने के कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच समन्वय को भी परखा गया.

30 मिनट में 46 किलोमीटर की हवाई दूरी तय की

बयान के मुताबिक, अगर वाणिज्यिक रूप से प्रयोग सफल रहा तो डाक पार्सल सेवा और तेज गति से कार्य करेगी. चौहान ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘देश जहां ड्रोन महोत्सव 2022 मना रहा है, वहीं डाक विभाग ने गुजरात के कच्छ में ड्रोन के जरिये डाक पहुंचाने का सफल पायलट परीक्षण किया है. ड्रोन ने सफलतापूर्वक 30 मिनट में 46 किलोमीटर की हवाई दूरी तय कर दवा का पार्सल पहुंचाया.’’

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, शनिवार को ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़