सुकमा में मुठभेड़, एक इनामी सहित दो नक्सली ढेर

मलांगीर एरिया कमिटी का सदस्य आयतु भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया. घटना स्थल से 2 नग पिस्टल और एक भरमार बंदूक बरामद की है. जिले के पुलिस अधीक्षक एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टी की है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 23, 2020, 05:58 PM IST
    • घटना स्थल से 2 पिस्टल और एक भरमार बंदूक बरामद की है
    • इनमें से एक की पहचान गुंडाधुर के रूप में हुई है जो मलांगीर एरिया कमेटी का कमांडर था.
सुकमा में मुठभेड़, एक इनामी सहित दो नक्सली ढेर

नई दिल्लीः कश्मीर घाटी में जहां आतंक की आग सुलग रही है तो वहीं मैदान के वन प्रदेश नक्सल की आग में जल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है.

इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर पुलिस ने गादीरास के जंगल में कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गादीरास के जंगल में इंटेलिजेंस ने नक्सलियों के जमावड़े की सूचना दी थी. 

पांच लाख का इनामी मारा गया
इसी इनपुट के आधार पर पुलिस की वहां कार्रवाई के लिए पहुंची. इस दौरान वहां मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोली चलाना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में नक्सली वहां से जंगलों की आढ़ लेते हुए भाग खड़े हुए.

गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस टीम ने एरिया सर्चिंग में दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए. इनमें से एक की पहचान गुंडाधुर के रूप में हुई है जो मलांगीर एरिया कमेटी का कमांडर था. उस पर सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. 

दिल्ली में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में 660 केस और 14 नए कंटेनमेंट जोन

कुछ दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़
इसके अलावा मलांगीर एरिया कमिटी का सदस्य आयतु भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया. घटना स्थल से 2 पिस्टल और एक भरमार बंदूक बरामद की है. जिले के पुलिस अधीक्षक एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टी की है.

कुछ दिन पहले ही राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में भी सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया था. बीते गुरुवार को जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलगुड़ा गांव के जंगल में डीआरजी के दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया था.

भारत चीन सीमा विवाद के बीच सेना प्रमुख नरवणे पहुंचे लद्दाख

ट्रेंडिंग न्यूज़