दिल्ली में जासूसी कर रहे 2 पाकिस्तानी राजनयिकों की खुली पोल! ISI कनेक्शन का कबूलनामा

पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस ने उच्चायोग के आबिद हुसैन और ताहिर खान को रंगे हाथ जासूसी करते पकड़ा. दोनों को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा, ऐसे में अब पाकिस्तान ने विरोध जताते हुए अपनी छाती पीटनी शुरू कर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2020, 03:57 PM IST
    1. जासूसी में जुटे पाकिस्तानी राजनयिक
    2. पाकिस्तानी उच्चायोग की करतूत हुई बेनकाब
    3. जासूसी करते पकड़े गए 2 पाकिस्तानी अफसर
    4. दोनों पाक अफसरों संग ड्राइवर भी पकड़ा गया
    5. फर्जी आधार कार्ड लेकर घूम रहे थे पाक अफसर
    6. दिल्ली के करोलबाग में दस्तावेज संग पकड़े गए
    7. गोपनीय दस्तावेज लेने करोलबाग पहुंचे थे दोनों
    8. पाक खुफिया एजेंसी ISI के लिए करते थे जासूसी
    9. भारत ने पाक उच्चायोग को आपत्ति पत्र जारी किया
    10. दोनों अफसर 24 घंटे में भारत छोड़ें: विदेश मंत्रालय
दिल्ली में जासूसी कर रहे 2 पाकिस्तानी राजनयिकों की खुली पोल! ISI कनेक्शन का कबूलनामा

नई दिल्ली: आतंक के पनाहगार मुल्क पाकिस्तान ने नीच करतूतों को अंजाम देने के लिए सारी हदें तोड़ने का संकल्प लिया है. कोरोना काल में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने नई चाल चली और अपने राजनयिकों को जासूसी का काम सौंप दिया. यानी दिल्ली में पाक उच्चायोग जासूसी का केंद्र बन गया.

पाक उच्चायोग बना जासूसी का केंद्र

यही वो चेहरे हैं जो कहने को तो दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारी हैं. लेकिन इनका असली काम जासूसी करना था, इनमें एक आबिद हुसैन और दूसरा मोहम्मद ताहिर है. इन दोनों की नियुक्ति पाकिस्तानी हाईकमीशन में वीजा सहायक के तौर पर हुई थी, लेकिन ये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर नाच रहे थे और खुफिया जानकारियां इस्लामाबाद भेज रहे थे.

जासूसी करते पकड़े गए 2 पाकिस्तानी अफसर

जासूसी के इस जाल में इनके साथ ड्राइवर जावेद भी शामिल था. उच्चायोग के इन अधिकारियों को इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने रंगेहाथ पकड़ा तब पता चला कि कैसे कूटनीति की आड़ में ये लोग जासूसी का नेटवर्क फैला रहे थे.

दोनों अफसर 24 घंटे में भारत छोड़ें: विदेश मंत्रालय

भारत सरकार ने पाकिस्तान की इस करतूत पर कड़ी आपत्ति जताई है और पाक उच्चायोग को तलब भी किया. साथ ही जासूसी में शामिल पाकिस्तानी हाईकमीशन के दोनों अधिकारियों को पर्सोना नॉन ग्रेटा यानी अवांछित व्यक्ति करार देते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने को कहा है.

खुफिया विभाग को पाक उच्चायोग के अधिकारी आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर की करतूतों की पहले ही सूचना मिल गई थी. रविवार की देर रात ये दोनों दिल्ली के करोलबाग में गोपनीय दस्तावेज लेने पहुंचे थे. दस्तावेज देने वाले को ये दोनों अधिकारी पैसे और फोन दे रहे थे. इसी दौरान दिल्ली पुलिस  की टीम ने इन दोनों को ड्राइवर के साथ धर-दबोचा.

पाक खुफिया एजेंसी ISI के लिए करते थे जासूसी

इन दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों के पास भारत का फर्जी आधार कार्ड भी मिला. पहले खुद को भारतीय बताने वाले इन दोनों ने बाद में पाक उच्चायोग का स्टाफ होने की बात मान ली. दोनों ने ISI के लिए जासूसी करने की बात भी कबूल कर ली है.

भारत ने पाक उच्चायोग को आपत्ति पत्र जारी किया

इन दोनों के पास भारतीय सुरक्षा से जुड़े कई खुफिया दस्तावेज भी मिले हैं। ये जानकारी जुटाई जा रही है कि इन्हें ये दस्तावेज कैसे मिले और कहां से मिले? वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की इस करतूत के खिलाफ उच्चायोग को डिमार्श यानी आपत्ति पत्र जारी करके उसे हद में रहने की बात कही है. है.

दिल्ली में पाक उच्चायोग की करतूत बेनकाब

इस डिमार्श में लिखा गया है कि पाकिस्तानी उच्चायोग इस बात को सुनिश्चित कर ले कि उसके कोई भी राजनयिक या कोई भी सदस्य किसी भी तरह के मिशन या भारत विरोध गतिविधियों में शामिल नहीं रहे. इसके अलावा वो किसी भी तरह का कोई ऐसा बर्ताव न करे जो कि राजनयिक पद के अनुकूल नहीं हो.

पाकिस्तान की तरफ से डिप्लोमेसी के नियम-कायदे और दायरे को तार-तार करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. बीते करीब 4 साल पहले यानी वर्ष 2016 में भी पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले एक अधिकारी को दिल्ली में जासूसी करते हुए दबोचा गया था.

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में UNLOCK 1 के नियमों का ऐलान! जानिए, केजरीवाल का नया प्लान

उस वक्त भी उसे पर्सोना-नॉन-ग्रेटा करार देते हुए भारत से पाकिस्तान भेज दिया गया था. तब भी पाकिस्तान ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने की झूठी दलील दी थी और इस बार अपने दो अधिकारियों को रंगेहाथ जासूसी करते हुए पकड़े जाने पर भी ऐसी ही थोथी दलील दी है.

इसे भी पढ़ें: पाक की सिम कार्ड वाली साजिश का खुलासा: ISI का 'डर्टी गेम'

इसे भी पढ़ें: संक्रमण के मामले में विश्व में 7वें स्थान पर पहुंचा भारत! रफ्तार बेकाबू

ट्रेंडिंग न्यूज़