भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप

Fire in Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सोमवार सुबह भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में आग लग गई. आग वंदे भारत के सी14 कोच में लगी. बताया जा रहा है कि कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना स्टेशन के पास आग लग गई. आग की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. वहीं यात्रियों में भी अफरा तफरी मच गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2023, 09:17 AM IST
  • कोच में 36 यात्री सवार थे
  • सी-14 कोच में लगी आग
भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप

नई दिल्लीः Fire in Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सोमवार सुबह भोपाल से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में आग लग गई. आग वंदे भारत के सी14 कोच में लगी. बताया जा रहा है कि कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना स्टेशन के पास आग लग गई. आग की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. वहीं यात्रियों में भी अफरा तफरी मच गई.

 

कोच में 36 यात्री सवार थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस सी 14 कोच में आग लगी उसमें 36 यात्री सवार थे. सोमवार सुबह कुरवाई कैथोरा में ट्रेन रोककर नीचे उतारा गया. कोच की बैटरी में आग लगने यह हादसा हुआ. कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली.

कोच के नीचे बैटरी में लगी थी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए निकली. जब ट्रेन बीना के पहले कुरवाई कैथोरा स्टेशन के नजदीक पहुंची तो सुबह 7.10 बजे ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से धुआं निकलता देखा गया. ऐसे में ट्रेन को राका गया. वहीं आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. 

फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया
रिपोर्ट्स के अनुसार, आग कोच के नीचे लगी बैटरी में लगी थी. इसके बाद कोच को खाली कराया गया जिसमें 36 यात्रा सवार थे. वहीं ट्रेन में आग के लगने की घटना के बाद बीना नगर पालिका से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. वहीं आग लगती देख आसपास ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए.

यह भी पढ़िएः बीजेपी के खिलाफ आज बेंगलुरू में जुटेंगे 26 दल, बड़ी रणनीति पर होगी चर्चा

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़