महाराष्ट्र के विजय वल्लभ हॉस्पिटल के ICU में लगी भीषण आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के विजय वल्लभ अस्पताल में अचानक भीषण आग लगने से 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत होने की खबरें सामने आ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2021, 07:57 AM IST
  • एक तरफ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है
  • अब विजय वल्लभ हॉस्पिटल में आग लगने से 12 मरीजों की मौत हो गई
महाराष्ट्र के विजय वल्लभ हॉस्पिटल के ICU में लगी भीषण आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के विरार में स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल (Vijay Vallabh Hospital) में आग लग गई है. खबर है कि आग अस्पताल के ICU वार्ड में लगी है. इस हादसे में कई मरीजों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस समय हॉस्पिटल में आग लगी तब ICU में 17 मरीज मौजूद थे, जिनमें से 13 मरीजों के आग में झुलस कर मौत होने की खबर सामने आ रही है.

इस कारण लगी आग

कहा जा रहा है कि आग लगने का कारण AC में हुआ शॉर्ट सर्किट है. यह घटना देर रात 3:30 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को रखा गया था. अब 5 सुरक्षित बचे मरीजों को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिन 13 मरीजों की मौत हुई वह भी कोरोना पॉजिटिव थे.

तुरंत पहुंची थी फायर ब्रिगेड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय वल्लभ हॉस्पिटल के मरीजों को अब पास ही स्थित एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं. घटना की जानकारी मिलते ही वहां तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं. बता दें कि इस अस्पताल में कोविड पॉजिटिव लोगों का इलाज किया जा रहा है.

ऑक्सीजन लीकेज भी हुई थी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

इससे पहले बीते 21 अप्रैल को ही महाराष्ट्र के नासिक में स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 मरीजों की मौत हो गई थी. अस्पताल में अचान टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने के कारण पूरे अस्पताल परिसर में धुआं-धुआं हो गया था. यहां भी कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज किया जा रहा था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़