Ayodhya: पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर के लिए दिए 1 करोड़

अपने जमाने के शानदार बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने भी दान करने का ऐलान किया है. गौतम गंभीर (Gautam Gamibhir) ने घोषणा की है कि वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान देंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 21, 2021, 07:43 PM IST
  • गौतम गंभीर ने की संतों से मुलाकात
  • देश भर में चंदा इकट्ठा करने के लिए चलाया जा रहा अभियान
Ayodhya: पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर के लिए दिए 1 करोड़

नई दिल्ली: भगवान श्रीराम के भव्य, दिव्य और आलीशान मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके लिए देश भर से राम भक्त अपनी अपनी श्रद्धानुसार दान दे रहे हैं. राष्ट्रपति से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी भव्य मंदिर के लिए दान दिया है.

इस बीच अपने जमाने के शानदार बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने भी दान करने का ऐलान किया है. गौतम गंभीर ने घोषणा की है कि वे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान देंगे.

गौतम गंभीर ने की संतों से मुलाकात

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने गुरुवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संतों से मुलाकात की और अपनी सहयोग राशि श्रीराम के चरणों में अर्पित की. उन्होंने मन्दिर निर्माण में एक करोड़ रुपये का दान दिया.

क्लिक करें- Sushant Day: सुशांत को अपना करीबी बताने वाले लोगों ने अब तक नहीं किया बर्थडे विश

देश भर में चंदा इकट्ठा करने के लिए चलाया जा रहा अभियान

आपको बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से देशभर से चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत करीब पांच लाख परिवारों के पास पहुंचने का लक्ष्य है, ताकि राम मंदिर के लिए धनराशि एकत्र की जा सके.

जानी मानी हस्तियों ने दिया है दान

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख एक रुपये का योगदान दिया. कोलकाता के राजभवन में ट्रस्ट के लोगों ने बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात की थी. 

चंद एकत्र करने के अभियान की शुरुआत में ट्रस्ट के लोगों ने सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सहयोग राशि ली थी. राष्ट्रपति कोविंद ने कुल पांच लाख रुपये का योगदान दिया. उनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एक्टर अक्षय कुमार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दान दे चुके हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़