नई दिल्ली: कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से कई राज्य बेहाल हैं. इस कारण लोगों के मरने का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच खबर आई है कि ग्वालियर के चंबल संभाग में भी ऑक्सीजन न मिलने की वजह से लोगों के मौत होने लगी है. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ICU वार्ड में देर रात ऑक्सीजन खत्म होने से काफी खराब स्थिति देखने को मिली. जैसे ही यहां एडमिट मरीजों के परिजनों को इस बात की खबर लगी, अस्पताल में भगदड़ मचने लगी.
शिफ्टिंग के दौरान हुई मौत
भगदड़ मचने से दूसरी यूनिट में शिफ्ट करते हुए 3 मरीजों की मौत भी हो गई. इस कारण गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस अफरा-तफरी के बीच तुरंत डॉक्टर, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए. इनके अलावा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक सतीश सिकरवार और विधायक प्रवीण पाठक भी मौके पर पहुंचे.
घंटों बाद शांत हुआ मामला
कई घंटों तक लोगों से बात करने के बाद मामले को शांत किया गया. मंत्री प्रद्युम्न ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वह समस्या का कोई समाधान निकाल लेंगे. वहीं विधायक पाठक और सिकरवार ने सरकार और प्रशानिक व्यवस्थाओं पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है और कोई सुनने वाला भी नहीं है.
हालात होने लगे हैं बेकाबू
इस मामले पर आधी रात को कलेक्टर से चर्चा की गई जो राज 3 बजे तक चली. हालांकि, कलेक्टर ने भी यही आश्वासन दिया कि सुबह तक ऑक्सीजन आ जाएगी. अब कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि ग्वालियर में भी ऑक्सीजन ना मिलने से हालात बेकाबू होने लगे है. स्थिति हर दिन और बुरी होती जा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.