हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब राज्य में नहीं होगा लॉकडाउन

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य में किसी भी दिन लॉकडाउन (Lockdown) नहीं रहेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2020, 06:36 PM IST
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब राज्य में नहीं होगा लॉकडाउन

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 (Unlock 4) की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. देश में कोरोना संक्रमण भले ही बढ़ रहा हो लेकिन इस बीमारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या उससे भी तेज गति से बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें राज्य सरकारों को लॉकडाउन (Lockdown) करने का अधिकार नहीं है.

हरियाणा में नहीं होगा लॉकडाउन

आपको बता दें कि अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं होगा. सप्ताह में सातों दिन बाजार खुल सकेंगे.

क्लिक करें- जम्मू कश्मीर: जबरन मुहर्रम का जुलूस निकाल रहे थे लोग, पैलेट गन से 19 लोग घायल

अब राज्य में नहीं होगा कोई लॉकडाउन

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा. जब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आ गई है तो राज्य सरकार का कोई अधिकार नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़