नई दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके जनसंवाद कार्यक्रम के दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में मुख्यमंत्री एक शख्स को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए उसे सभा से बाहर करने और उसकी पिटाई करने की बात कर रहे हैं.
वहीं, दूसरे वीडियो में वह एक बुजुर्ग महिला फरियादी को चुप रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने सीएम पर हमला बोला है.
नशा मुक्ति को लेकर सुझाव मांग रहे थे CM
मुख्यमंत्री सिरसा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नशा मुक्ति को लेकर लोगों से सुझाव मांग रहे थे. इसी सभा में उपस्थित एक शख्स ने उनसे सवाल पूछा, शख्स के सवाल करते ही मुख्यमंत्री आग बबूला हो गए और अपना आपा खो बैठे. उस शख्स को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए उसे पीटने और जनसभा से बाहर निकालने के लिए कहा.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल मुख्यमंत्री वीडियो में कहते हैं, 'नशे को कम करने के लिए हमने बहुत काम किया है. मैं आप सब से आपका सुझाव मांगना चाहता हूं कि प्रदेश में नशा कम करने के लिए हमें क्या करना चाहिए. आपमें से कोई सुझाव देना चाहता है, तो दे सकता है.'
शख्स के सवाल पर भड़के CM
इसके बाद सभा में बैठे एक शख्स ने मुख्यमंत्री से कुछ सवाल किया, जिस पर मुख्यमंत्री भड़क गए और अपना आपा खोते हुए बोले, 'राजनीति मत करना दोस्तो. ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंक दो. उठा ले जाओ इसको इस सभा से बाहर.'
वहीं, दूसरा वायरल वीडियो सिरसा का है. जहां जनसभा में फरियाद लेकर पहुंची एक बुजुर्ग महिला को मुख्यमंत्री कह रहे हैं, 'रुक जा. कहीं से सीखा के भेजी गई है तू. बैठ जा.'
ये 'AAP' का कार्यकर्ता है, इसकी पिटाई करो।
ये Haryana CM Manohar Lal जी हैं
इन्हें सत्ता से बाहर करोइन्हें .@ArvindKejriwal जी से इतना डर लगता है कि सवाल पूछने वाले हरियाणा के नागरिक में इनको AAP का कार्यकर्ता दिखता है। pic.twitter.com/3HYDpVQfz1
— RavinderNadhori (@RavinderNadhori) May 14, 2023
CM पर उठ रहे हैं कई सवाल
बता दें कि जनसंवाद के दौरान लोग मुख्यमंत्री खट्टर के साथ अपनी शिकायतें साझा करते हैं और वह अधिकारियों को मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश देते हैं, लेकिन इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.