Uttarpradesh: कुशीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोग जिंदा जले

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से तीन लोग जिंदा जल गए. कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में मंगल की बाजार में रिहायशी एरिया में स्थित अवैध पटाखा गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 4, 2020, 10:39 AM IST
    • आसपास के इलाके में मची अफरातफरी
    • अवैध रूप से चल रहा था पटाखा बनाने का काम
Uttarpradesh: कुशीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोग जिंदा जले

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है. एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से तीन लोग जिंदा जल गए. कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में मंगल की बाजार में रिहायशी एरिया में स्थित अवैध पटाखा गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई. हादसे मेें तीन लोगों की जलने से मौत हो गई.

आसपास के इलाके में मची अफरातफरी

आपको बता दें कि अंदर रखे पटाखों की आवाज सुन व उठते धुएं को देख पूरा मोहल्ला सकते में आ गया. बगैर देर किए लोगों ने खबर पुलिस व फायर कर्मियों को दी. सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए. बचाव कार्य के दौरान दो शव बरामद हुए थे और बताया गया है कि आग आसपास के दो अन्य घरों में भी फैल गई है.

अवैध रूप से चल रहा था पटाखा बनाने का काम

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस पटाखा फैक्ट्री की कोई वैधानिक अनुमति कभी नहीं ली गयी. इसमें अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था. कस्बा निवासी जावेद ने दीपावली को लेकर घर के ही एक हिस्से में अवैध पटाखा जमा कर रखा था. सुबह सात बजे घर में अचानक आग लग गई और पटाखों की आवाज व घर से निकलते धुएं को देख लोग सकते में आ गए और आसपास खौफ का माहौल बन गया.

क्लिक करे- Terrorist Attack: 'बगदादी ब्रिगेड' का वियना कांड पूरी दुनिया के लिए खतरा!

जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस व दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. बचाव कार्य के दौरान दो शव बरामद हुए और अन्य की खोज की जा रही है. अंदर कितने लोग थे यह अभी कंफर्म नहीं हो पा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़