इडुक्की भूस्खलन में बढ़कर 28 हुई मृतकों की संख्या, अभी भी कई लापता

केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया कि लापता लोगों का आंकड़ा अभी बड़ा है. ऐसे में आशंका है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 9, 2020, 02:43 PM IST
    • हादसे में बचाए गए लोगों का इडुक्की, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है
    • शुक्रवार से लगातार राहत कार्य जारी है. घटना स्थल से शव बरामद हो रहे हैं.
इडुक्की भूस्खलन में बढ़कर 28 हुई मृतकों की संख्या, अभी भी कई लापता

इडुक्कीः केरल में आई त्रासदी अभी रुक नहीं रही है. कोरोना संकट के इस दौर में केरल राज्य शुक्रवार को दो-दो आपदाओं का शिकार बना. यहां के इडुक्की जिले में भारी बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ था. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी कई लापता हो गए थे. त्रासद है कि इडुक्की में अभी भी मौतों का सिलसिला जा रही है. भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 

अभी बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
जानकारी के मुताबिक, केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया कि लापता लोगों का आंकड़ा अभी बड़ा है. ऐसे में आशंका है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

शुक्रवार से लगातार राहत कार्य जारी है. घटना स्थल से शव बरामद हो रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों को बचाया भी गया है. 

राज्य सरकार कर रही है पीड़ितों की मदद
हादसे में बचाए गए लोगों का इडुक्की, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बताया गया कि मुन्नार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से लगभग 30 किमी की दूरी पर यह हादसा उस समय हुआ 

जब एस्टेट हाउस की चार लाइनों पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए. राज्य सरकार पीड़ितों की मदद कर रही है.

इडुक्की भूस्खलन में 17 हुई मृतकों की संख्या, मृतकों के परिवार को मिलेंगे 2 लाख रुपये

विमान हादसे में 18 की मौत, राहत कार्य करने वालों पर कोरोना का साया

 

ट्रेंडिंग न्यूज़