Karnataka Tungabhadra Aarti:अब कर्नाटक में दिखेगा काशी जैसा नजारा, गंगा आरती की तर्ज पर होगी तुंगभद्रा आरती

Karnataka Tungabhadra Aarti: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बसवराज बोम्मई कहा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया है, जिसे पहले भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण खोजना पड़ता था. अब सभी घाटों को साफ कर दिया गया है और मंदिर को एक भव्य रूप दिया गया है, जहां गंगा आरती बड़े उत्साह के साथ की जा रही है.’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 21, 2022, 10:57 AM IST
  • कर्नाटक के CM ने की घोषणा.
  • पर्यटन स्थल में तब्दील किया जाएगा
Karnataka Tungabhadra Aarti:अब कर्नाटक में दिखेगा काशी जैसा नजारा, गंगा आरती की तर्ज पर होगी तुंगभद्रा आरती

बेंगलुरु:  Karnataka Tungabhadra Aarti: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गंगा तट पर की जाने वाली ‘आरती’ से प्रेरणा लेकर ‘तुंगभद्रा आरती’ की घोषणा की है. कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हरिहर में रविवार को तुंगभद्रा आरती परियोजना के तहत 108 योग खंभों के निर्माण की नींव रखने के बाद बोम्मई ने भरोसा दिलाया कि तुंगभद्रा नदी के तट को उच्च श्रेणी की पर्यटक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया है, जिसे पहले भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण खोजना पड़ता था. अब सभी घाटों को साफ कर दिया गया है और मंदिर को एक भव्य रूप दिया गया है, जहां गंगा आरती बड़े उत्साह के साथ की जा रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उसी तर्ज पर हम दक्षिण में तुंगभद्रा आरती शुरू करना चाहते हैं.’

एक परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि वचनानंद स्वामीजी के मार्गदर्शन में इस संबंध में एक परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में हरिहरेश्वर से पैदल मार्ग का विकास, नदी के दूषित जल की सफाई और शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण की रोकथाम शामिल है.

‘हरि और हर का संगम अद्भुत परिणाम देगा’
बोम्मई ने कहा, ‘हरि और हर का संगम अद्भुत परिणाम देगा.’ नदी की सफाई की जरूरत को रेखांकित करते हुए बोम्मई ने कहा कि पानी प्रकृति के पांच तत्वों (पंचमहाभूत) में से एक है, लिहाजा इसे साफ रखना सबसे अहम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिहर चेन्नई-मुंबई औद्योगिक गलियारे का हिस्सा है और इस शहर को विकास के लिए सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा.

ये भी पढ़ें: अब स्टार प्रचारकों की संख्या बढ़ा सकेंगी पार्टियां, चुनाव आयोग ने दी छूट

उन्होंने बताया कि राज्य के लोक निर्माण विभाग ने 40 किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू किया है. बोम्मई ने कहा, ‘सरकार ने हरिहर के व्यापक विकास के लिए कई परियोजनाएं तैयार की हैं, जो इसी साल शुरू हो जाएंगी.’ उन्होंने कहा, ‘सभ्यता और संस्कृति का विकास साथ-साथ हुआ है. कुछ का मानना ​​है कि सभ्यता ही संस्कृति है, लेकिन ऐसा नहीं है सभ्यता जहां परिवर्तन की परिचायक है, वहीं हम जो हैं, वो संस्कृति को दर्शाता है. सभ्यता तुंगभद्रा के तट पर भी पनपी थी.’ 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़