हिमाचल के इस गांव में 5 दिनों तक अपने पति से नहीं मिलती महिलाएं, जानिए क्या है राज

इस कहानी को समझने के लिए हम आपको एक ऐसे गांव ले चलेंगे, जहां पर साल के 5 दिन महिलाएं अपने पति से नहीं मिलती और खास तरह की पोशाक पहनती हैं.

Written by - Shweta Negi | Last Updated : Aug 27, 2021, 12:04 PM IST
  • 5 दिनों तक अपने पति से नहीं मिलती महिलाएं
  • इन पांच दिन पहनती हैं खास तरह की पोशाक
हिमाचल के इस गांव में 5 दिनों तक अपने पति से नहीं मिलती महिलाएं, जानिए क्या है राज

नई दिल्ली: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि भारत कई विविधताओं से भरा हुआ देश है. यहां पर हर 10 मील की दूरी पर रीति-रिवाज बदल जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे ही रोमांचक किस्से से रूबरू कराएंगे, जिसे आपके लिए जानना और समझना बेहद जरूरी है.

इस कहानी को समझने के लिए हम आपको एक ऐसे गांव ले चलेंगे, जहां पर साल के 5 दिन महिलाएं अपने पति से नहीं मिलती और खास तरह की पोशाक पहनती हैं. हो सकता है ये बात सुनने में आपको थोड़ी अजीब लगे, लेकिन असलियत यही है. पूरे किस्से को जानने के लिए आपको हिमाचल की खूबसूरत वादियों में खो जाने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने किया दावा, CCTV के मामले में न्यूयॉर्क और लंदन से आगे है दिल्ली

हिमाचल प्रदेश अपनी अनेक परंपराओं और खासियतों के लिए जाना जाता हैं. देवताओं के इस प्रदेश में हर गांव की अपनी परंपराएं हैं और इन सब परंपराओं को कई हजारों सालों से लोग मानते आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इन सभी परंपराओं को मानना वहां के लोगों के लिए जरूरी भी बन जाता है.

5 दिनों तक अपने पति से दूर रहती हैं महिलाएं

वैसे फैशन की चकाचौंध से कुल्लू भी बहुत प्रभावित है लेकिन देवी-देवताओं के नियम अभी भी यहां पर कायम हैं. इस 5g के जमाने में आज भी कुल्लू जिले के एक गांव में वहां के लोग एक ऐसी प्रथा का पालन करते हैं, जिसे सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यहां पर मणिकर्ण घाटी में पीणी गांव में साल के 5 दिन पति-पत्नी एक दूसरे से बात तक नहीं करते. इतना ही नहीं, यहां शादीशुदा महिलाएं 5 दिन तक कपड़े भी नहीं पहनती. महिलाओं को 5 दिन तक ऊन से बने पट्टू ही औढ़ने पड़ते हैं.

5 दिनों तक महिलाएं रहती हैं निर्वस्त्र 

बता दें कि 17 से 31 अगस्त तक महिलाओं द्वारा इस प्रथा का पालन किया जाता है. इस बात को सुनकर आप जरूर हक्के-बक्के रह जाएंगे पर इस गांव में कई सालों से ये प्रथा निभाई जाती है. इन प्रथाओं को महिलाएं निभाती भी हैं और इसको निभाना महिलाओं के लिए अनिवार्य भी है, क्योंकि इसके उल्लंघन करने की अनुमति यहां के पूर्वज बिल्कुल भी उन्हें नहीं देते.

ये भी पढ़ें- केरल में लगातार बढ़ रहा Corona का कहर, लापरवाही को लेकर हो रही सरकार की आलोचना

इन 5 दिनों में महिलाएं निर्वस्त्र तो रहती हैं और इसके साथ ही गैर मर्द तो दूर वो अपने पति के सामने भी नहीं आती. ऐसा माना जाता है कि अगर महिलाएं इसका पालन नहीं करती हैं तो उनके घर में अशुभ होना शुरू हो जाता है. इसी कारण से इस परंपरा को आज भी माना जाता है.

यहां जाने दिलचस्प कहानी

दरअसल, इस परंपरा के पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है. गांव में रहने वाले लोग बताते हैं कि कुछ सालों पहले यहां राक्षस आते थे, जो सुंदर और श्रृंगार से सजी हुई महिलाओं को उठा कर ले जाते थे. इन्हीं राक्षसों से बचने के लिए ये तोड़ निकाला गया कि अगर महिलाएं सजी-धजी उन राक्षसों को नजर नहीं आएंगी तो राक्षस पसंद किसको करेंगे. ऐसा कहा जाता है कि उन राक्षसों का अंत यहां पर देवताओं ने किया था. इन पांच दिनों में किसी शुभ काम की शुरुआत नहीं होती. महिलांए खुद को सांसारिक दुनिया से अलग कर देती है.

समय के साथ भी नहीं बदली परंपरा 

आज की नई पीढ़ी इन परंपराओं को कुछ अलग तरीके से मनाती है. वो इन पांच दिनों में कपड़े नहीं बदलती और हल्के कपड़े ही पहनती है. तकनीक के इस जमाने में इन बातों पर आसानी से विश्वास नहीं किया जाता. परंतु यही पारंपरिक मान्यताएं हिमाचल प्रदेश को सभी से अलग, अनूठा और खास भी बनाती है. इन परंपराओं का बरसों से बड़े-बुजुर्ग पालन कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों को उसके अनुसरण के लिए प्रेरित करते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़