नीतीश बोले- 'मुंबई की बैठक में तय होगा सीट शेयरिंग', जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें पद की कोई निजी महात्वाकांक्षा नहीं है. बता दें कि बीते समय के दौरान नीतीश कुमार यह बात कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2023, 10:01 PM IST
  • नीतीश ने बीजेपी पर साधा निशाना.
  • बोले- बैठक में आ सकती हैं और पार्टियां.
नीतीश बोले- 'मुंबई की बैठक में तय होगा सीट शेयरिंग', जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

पटना. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक को लेकर तमाम तरह की कयासबाजियों का दौर जारी है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा की जाएगी.

राजधानी पटना में लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने के दौरान सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें पद की कोई महात्वाकांक्षा नहीं है. बता दें कि बीते समय के दौरान नीतीश कुमार यह बात कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं. वो साफ कर चुके हैं उनका उद्देश्य 2024 में एनडीए के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष तैयार करने का है. 

कुछ और पार्टियों के जुड़ने की उम्मीद
नीतीश ने कहा- हम उम्मीद कर रहे हैं कि मुंबई में कुछ और पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी. बैठक में यह भी तय होगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. मुंबई मीटिंग में हर बात फाइनल हो जाएगी. बीजेपी की तरफ निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा- हम विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं और इससे निश्चित रूप से उन्हें नुकसान होगा. इसलिए वे हमारे खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

उद्धव ने भी साधा है निशाना
बता दें कि विपक्ष की इस अहम बैठक के पहले उद्धव ठाकरे ने भी एनडीए पर निशाना साधा है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की तुलना अमीबा से की है. हम (इंडिया) मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि देश की खातिर एकजुट हुए हैं. इंडिया गठबंधन भाजपा को हराएगा.

बता दें कि मुंबई में हो रही विपक्ष की इस बैठक की मेजबान उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना है. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे की तरफ से सभी नेताओं के लिए एक भोज का आयोजन भी किया जाएगा. माना जा रहा है कि अलग-अलग दलों के 80 नेता बैठक में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः अगर 2024 में जीते नरेंद्र मोदी तो नेहरू के इस रिकॉर्ड की कर लेंगे बराबरी, आजाद भारत में कोई नेता नहीं कर पाया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़