चेन्नई: भारत निरंतर नई ऊंचाइयां और सफलताएं हासिल कर रहा है. भारत ने रविवार को नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई (Stealth Destroyer INS Chennai) से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
मौजूदा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए भारत के लिए ये बहुत निर्णायक और शानदार सफलता साबित हो सकती है. भारत को इस समय सरहद पर एक तरफ चीन और एक तरफ पाकिस्तान से लोहा लेना पड़ रहा है. चीन के साथ लद्दाख युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं.
अरब सागर में मिसाइल ने लगाया निशाना
BrahMos supersonic cruise missile successfully testfired from Indian Navy’s indigenously-built stealth destroyer
INS Chennai today hitting a target in the Arabian Sea. It hit the target successfully with pinpoint accuracy after performing high-level & extremely complex manoeuvres— ANI (@ANI) October 18, 2020
आपको बता दें कि परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अरब सागर में एक लक्ष्य पर निशाना लगाया था. मिसाइल ने उच्च-स्तरीय और अत्यंत जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद लक्ष्य को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक लक्षित लिया. ब्रह्मोस प्राइम स्ट्राइक हथियार के रूप में नेवल सर्फेस लक्ष्यों को लंबी दूरी तक निशाना बनाकर युद्धपोतों की अजेयता सुनिश्चित करेगा.
400 KM से भी ज्यादा का निशाना साध सकती है ये मिसाइल
आपको बता दें कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक टारगेट को ध्वस्त कर सकती है. ब्रह्मोस एक रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे पनडुब्बी, युद्धपोत, लड़ाकू विमानों और जमीन से भी लॉन्च किया जा सकता है. ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है. उल्लेखनीय है कि शुरुआत में इसकी रेंज 290 किलोमीटर थी. हालांकि इसकी क्षमता को बढ़ाकर 400 किलोमीटर से ज्यादा किया गया है.
क्लिक करें- लिव इन में रह रहे युवक ने शादी से किया इनकार तो Police ने करवाई शादी
कुछ अनुमानों के मुताबिक, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 450 किलोमीटर से अधिक दूरी तक दुश्मन के टारगेट को तबाह कर सकती है. इस प्राइम स्ट्राइक हथियार से भारत की ताकत और बढ़ी है. ब्रह्मोस प्राइम स्ट्राइक हथियार के रूप में नेवल सर्फेस लक्ष्यों को लंबी दूरी तक निशाना बनाकर युद्धपोतों की अजेयता सुनिश्चित करेगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234