वैश्विक मंदी से सबसे पहले उबरेगा भारतः अमित शाह

राइजिंग हिमाचल प्रदेश इन्‍वेस्‍टर्स मीट में मंदी की चर्चा पर अमित शाह ने कहा, 'मैं उद्योग जगत को विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि जो आज ग्‍लोबल मंदी का जो अस्‍थायी असर दिखाई दे रहा है. मोदी जी के नेतृत्‍व में निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर दोनों दिन रात परिश्रम करके अलग-अलग योजनाएं लाकर इससे लड़ने के लिए एक अच्‍छा प्लैटफ़ॉर्म बना रहे हैं. मुझे भरोसा है कि कुछ समय में हम दुनिया में ग्‍लोबल मंदी से बाहर निकलने वाली सबसे पहली अर्थव्‍यवस्‍था होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2019, 06:37 PM IST
वैश्विक मंदी से सबसे पहले उबरेगा भारतः अमित शाह

शिमलाः गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया है कि देश में मंदी का माहौल जल्‍द ही खत्‍म होगा. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए पीएम मोदी की अगुआई में दिन-रात काम हो रहा है. अमित शाह हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित इनवेस्‍टर समिट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे.

राइजिंग हिमाचल प्रदेश इन्‍वेस्‍टर्स मीट में मंदी की चर्चा पर अमित शाह ने कहा, 'मैं उद्योग जगत को विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि जो आज ग्‍लोबल मंदी का जो अस्‍थायी असर दिखाई दे रहा है. मोदी जी के नेतृत्‍व में निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर दोनों दिन रात परिश्रम करके अलग-अलग योजनाएं लाकर इससे लड़ने के लिए एक अच्‍छा प्लैटफ़ॉर्म बना रहे हैं. मुझे भरोसा है कि कुछ समय में हम दुनिया में ग्‍लोबल मंदी से बाहर निकलने वाली सबसे पहली अर्थव्‍यवस्‍था होंगे.

हिमाचल पर है खास नजर
इससे पहले गृह मंत्री ने कहा, 'आज हिमाचल प्रदेश में 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश धरातल पर उतरे हैं. इसके लिए मैं प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं. भारत सरकार का बहुत विशेष ध्यान हिमालय के राज्यों पर है और हिमाचल पर तो विशेष ध्यान इसलिए भी है क्योंकि मोदी जी को हिमाचल से बहुत लगाव है.

अंतराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की कल्‍पना
निवेशकों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'केंद्र सरकार ने इस छोटे से राज्य में 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के रेलवे प्रॉजेक्ट लगाए हैं, हम छोटे से राज्य में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कल्पना कर रहे हैं, और उड़ान को भी सफल बनाया है. छोटे से राज्य में 3 फोर लेन सड़क बनाना हमने तय किया है.

केंद्र की नीतियों का पूरा लाभ निवेशकों को
राज्‍य सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह का कहना था, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी जी ने मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस का जो सूत्र अपनाया है, उसे बड़ी शिद्दत के साथ जयराम ठाकुर जी ने हिमाचल में जमीन पर उतारने का काम किया है. इसका पूरा लाभ भी यहां निवेशकों को मिलेगा.

राहुल बाबा, चैलेंज है, नागरिकता छीनने का कहीं प्रावधान है तो दिखाइएः अमित शाह

भारत में सबसे कम कॉर्पोरेट टैक्‍स
अमित शाह बोले, 'नरेन्द्र मोदी जी ने कॉर्पोरेट टैक्स में जो बदलाव किए हैं, उसके बाद भारत दुनिया में सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स वाला देश है. यह इसलिए किया गया है ताकि आप जो लाभ कमाते हैं उसे आप अपने विस्तार के लिए उपयोग कर सकें.

पांच साल 142वें से 63वें नबर पर पहुंचा भारत
अमित शाह ने दावा किया कि 2014 में जब नरेन्द्र मोदी सरकार आई तब विश्व की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की तालिका में भारत 142वें नंबर पर था. लेकिन मोदी सरकार ने महज पांच साल में देश को 142 नंबर से 63 नंबर पर ले जाने का काम किया है.

राहुल पहले रायपुर में नगाड़े पर थिरके फिर मोदी सरकार पर गरजे

ट्रेंडिंग न्यूज़