कोच्चि में बड़ा हादसा, नौसेना का ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत

कोच्चि (Kocchi) में बड़ा हादसा हुआ है.नौसेना के ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2020, 12:10 PM IST
    • सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ ग्लाइडर
    • दो लेफ्टिनेंट अधिकारियों की मौत
कोच्चि में बड़ा हादसा, नौसेना का ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत

कोच्चि: कोच्चि (Kocchi) में बड़ा हादसा हुआ है.नौसेना के ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई है. दुर्घटना होने के प्रमुख कारणों की समीक्षा की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे से नौसेना के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है.

सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ ग्लाइडर

 

गौरतलब है कि रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक रविवार को नेवी के दोनों कर्मी प्रशिक्षण के लिए आईएनएस गरुड़ से रवाना हुए थे. सुबह करीब 7 बजे नौसैनिक अड्डे के करीब थोप्पुमडी पुल के पास ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

क्लिक करें- Hathras Rape Case: पीड़िता के घर पहुंची SIT की टीम, जानिये क्यों

दो लेफ्टिनेंट अधिकारियों की मौत

आपको बता दें कि ग्लाइडर से उड़ान भरने वाले दोनों अधिकारियों की पहचान लेफ्टिनेंट राजीव झा और पेटी अधिकारी सुनील कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद दोनों को आइएनएचएस संजीवनी में ले जाया गया, जहां बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़