लखनऊ: हाथरस केस (Hathras Case) में पीड़िता के परिवार वालों का बयान दर्ज करने के लिए एसआईटी (SIT) की टीम पहुंची हैं. हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी पर सभी देशवासियों में गुस्सा है. इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र से की है.
पीड़िता के परिजनों का बयान लेने घर पहुंची SIT
Special Investigation Team (SIT) arrives at the residence of the victim of #Hathras incident. The team is recording the statements of the members of her family. pic.twitter.com/xkC6bmvzhr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2020
उल्लेखनीय है कि मीडिया से बात करते हुए एसआईटी प्रमुख ने कहा कि परिजनों के आग्रह पर वह बयान लेने आए हैं. इस मामले में पीड़िता की मां और दो भाईयों के बयान लिए जा चुके हैं और कुछ सदस्यों का बयान लिया जाना बाकी है. एसआईटी की टीम के साथ एक एंबुलेंस भी गांव पहुंची है.
SIT को सात दिन में करनी है प्राथमिक जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIT को निर्देश दिया था कि वह हाथरस केस की प्राथमिक जांच सात दिन में पूरी करे. एसआईटी (SIT) की ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी (CO) राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया था. अब हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल बनाए गए हैं.
क्लिक करें- सर्दियों में चीन पाकिस्तान पर मोदी के ‘महाबली’ हारोप का हल्लाबोल!
आपको बता दें कि हाथरस में हुए (Hathras Case) इस निंदनीय कृत्य की जांच CBI को सौंपी जाएगी. CM Yogi ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि हम प्रत्येक माताओं-बहनों की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं. दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी भविष्य के लिए उदाहरण बन जाएगी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234