श्रीनगरः कश्मीर घाटी में आतंकियों का सफाया जारी है. प्रतिदिन सुरक्षाबलों आतंकियों को ढेर कर रहे हैं. अब इसके साथ ही कश्मीर में फैले अलगाववाद की जड़ों को भी नोंचने का काम शुरू हो गया है. इस पर करारी चोट हुई है. अलगाव वादी संगठन के प्रमुख नेता अशरफ सेहराई को गिरफ्तार किया गया है.
श्रीनगर में गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, अलगवावादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत चेयमैन अशरफ सेहराई को श्रीगनर में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के कुछ सदस्य भी हिरासत में लिया गए हैं. सभी पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत केस दर्ज किया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रमुख दिलबाग सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है.
Tehreek-e-Hurriyat Chairman Mohd Ashraf Sahrai detained by police from his residence in Srinagar: Jammu & Kashmir Police pic.twitter.com/6GQ5FOjU8S
— ANI (@ANI) July 12, 2020
बेटा बन गया था आतंकी, मारा गया
1965 में सरकार विरोधी गतिविधियों के कारण अशरफ सेहराई को पहली बार जेल भेजा गया था. सेहराई का बेटा जुनैद एमबीए की पढ़ाई करने के बाद हिजबुल का आतंकी बन गया था. जुनैद को अभी हाल ही में श्रीनगर में हुई एक मुठभेड़ में मारा गया था.
पाकिस्तानी एजेंडे और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अधिकतर अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरी तरफ सुरक्षाबल आतंकियों का भी खात्मा करने में जुटे हुए हैं.
जम्मू कश्मीर में 3 आतंकियों से मुठभेड़, सोपोर के एक घर में छिपे हैं आतंकी
महाराष्ट्र: राजभवन में 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल कोश्यारी क्वारंटीन