Kashmir: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, बरामद हुए गोला बारूद

कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया. आतंकी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और गोला बारूद बरामद किए गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2021, 09:35 AM IST
  • जम्मू कश्मीर में एक आतंकी मार गिराया
  • आतंकी से गोला बारूद बरामद किए गए
Kashmir: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, बरामद हुए गोला बारूद

नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दिखाई दी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया. इस बात की जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी है. कश्मीर पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात आतंकवादी, अनायत अशरफ डार ने कशवा क एक नागरिक पर हमला कर दिया था.

गंभीर रूप से घायल हो गया था नागरिक

पुलिस के मुताबिक, आतंकि अनायत अशरफ डार ने नागरिक जीवर हमीद भट पर गोली चलाई, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसे आनन-फानन में पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डार पहले आतंकवादियों का एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) था. दूसरी ओर पुलिस ने जानकारी मिलते ही कुशवा गांव में एक CASO ऑपरेशन चलाया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली.

गांव के लोगों को धमकाता था आतंकी

पुलिस ने कहा, "अनायत अपने गांव और उसके आसपास के अन्य लोगों को अवैध रूप से हासिल किए गए हथियारों से धमकाता भी था. कई संदिग्धों से गहन पूछताछ और स्रोतों से इनपुट के बाद, केशवा गांव में एक अभियान लॉन्च किया गया था. घेरेबंदी किए जाने के बाद उसने संयुक्त खोज दल पर गोलीबारी की."

पिस्टल और गोला बारूद हुए बरामद

पुलिस का कहना है, "लक्षित क्षेत्र के आस-पास के घरों में सभी नागरिकों को निकाल दिया गया था. उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना. बाद में, मुठभेड़ के दौरान उक्त नए सक्रिय आतंकवादी को ढेर कर दिया गया." पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई अहम कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़