अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई अहम कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. इस दौरान गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. पीएम क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2021, 09:03 AM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तड़के अमेरिका पहुंच गए हैं
  • पीएम यहां उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे
अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई अहम कार्यक्रमों का बनेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बीते बुधवार को अमेरिकी दौरे के लिए रवाना भारतीय समयानुसार अब वह तड़के वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे. पीएम क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं.

बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया स्वागत

हवाई अड्डे पर बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया.

सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एंड्रयूज ज्वाइंट एयरफोर्स बेस पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी भी मौजूद थे.

कई अहम कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे पीएम

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ वार्ता करेंगे. उल्लेखनीय है कि क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.

अमेरिका क्वाड कर रहा है मेजबानी

अमेरिका क्वाड समूह की मेजबानी कर रहा है जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे. इसके जरिये अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है.

सातवीं बार अमेरिका पहुंचे पीएम

गौरतलब है कि पीएम मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद अब सातवीं बार अमेरिका पहुंचे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका आए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़