नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में हलचल बढ़ गयी है. प्रधानमंत्री मोदी जल्द अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं.
इसमें कई सहयोगी दलों को भी जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच NDA की महत्वपूर्ण सदस्य जनता दल यूनाइटेड ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
2019 में जब सरकार गठन हुआ था तब JDU ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
JDU अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय कैबिनट में शामिल होने के लिए जेडीयू तैयार है. नामों पर फैसला नीतीश कुमार करेंगे.
BJP से दशकों पुराना रिश्ता
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा बीजेपी से वर्षो का संबंध है और हमारे शीर्ष नेतृत्व में भी कोई कटुता नहीं और निश्चित रूप से हम केंद्र में भी शामिल होंगे तो ये आपसी समन्वय की बात है.
ये भी पढ़ें- WTC Final Day 4 Update: चौथे दिन भी बारिश, खेल शुरू होने में देरी
उन्होंने कहा कि जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से माहौल और भी बेहतर होने में कामयाब होंगे. निश्चित रूप से लोगों को जो लगता है कि हम एनडीए में हैं और शामिल नहीं हो रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं. हम दोनों जगह रहेंगे और दोनों जगह हमारी भागीदारी भी होगी.
RCP सिंह के शामिल होने की अटकलें
खबरें आ रही हैं कि जदयू की ओर से उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में मेरा नाम तो 2017 से आता रहा है तो ये स्वाभाविक है कि लोग अपने हिसाब से कयास लगाते हैं. लेकिन ये अधिकार हमारे नेता का है और उन्होंने जब भी निर्णय लिया सभी से पूछकर ही लिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.