अधिकारियों और सेनाओं को राजनीति से रखें दूर, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को खत लिखकर जताई चिंता

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने खड़गे के इस खत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. उन्होंने खत अटैच करने के साथ ही पोस्ट में लिखा है है- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिविल सेवा के अधिकारियों और सैनिकों — जिन्हें हमेशा स्वतंत्र और राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए  — के ख़तरनाक रूप से किए जा रहे राजनीतिकरण को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 22, 2023, 05:31 PM IST
  • खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा अहम खत.
  • सेना-अधिकारियों को राजनीति से दूर रखने की अपील.
अधिकारियों और सेनाओं को राजनीति से रखें दूर, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को खत लिखकर जताई चिंता

नई दिल्ली. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर एक अहम मुद्दे पर चिंता जताई है. उन्होंने खत में कहा है कि ब्यूरोक्रेसी और सेना को राजनीति से दूर रखना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां, सेना और अन्य विभाग 'प्रचारक' के रूप में काम करने लगे हैं.

जयराम रमेश ने साझा किया खत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने खड़गे के इस खत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. उन्होंने खत अटैच करने के साथ ही पोस्ट में लिखा है है- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिविल सेवा के अधिकारियों और सैनिकों — जिन्हें हमेशा स्वतंत्र और राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए  — के ख़तरनाक रूप से किए जा रहे राजनीतिकरण को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

अधिकारियों की नियुक्त पर दिलाया ध्यान
खत में खड़गे ने लिखा है- मैं सबसे पहले 18 अक्टूबर 2023 के सार्वजनिक डोमेल में एक हालिया पत्र का उल्लेख करता हूं, जिसमें कहा गया है कि संयुक्त सचिव, निदेश और उप सचिव जैसे उच्च रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भारत के सभी 765 जिलों में तैनात किया जाना है. उन्हें 'भारत सरकार के पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने' के लिए 'रथ प्रभारियों' के रूप में तैनात किया जाना है. यह कोई संयोग नहीं है कि पिछले 9 साल में आपके कार्यकाल के अनुरूप हैं. यह कई कारणों से गंभीर चिंता का विषय है. यह केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम 1964 का स्पष्ट उल्लंघन है जो निर्देश देता है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा.

रक्षा मंत्रालय के एक आदेश का जिक्र
इसके अलावा खड़गे ने रक्षा मंत्रालय द्वारा पारित एक आदेश का भी जिक्र खत में किया है- उन्होंने लिखा- मैं 9 अक्टूबर 2023 को रक्षा मंत्रालय द्वारा पारित एक आदेश का उल्लेख करता हूं, जिसमें वार्षिक छुट्टी पर सैनिकों को सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में समय बिताने का निर्देश दिया गया था, उन्हें 'सैनिक राजदूत' बनाया गया था.सेना प्रशिक्षण कमान, जिसे राष्ट्र की रक्षा के लिए हमारे जवानो को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए स्क्रिप्ट और प्रशिक्षण नियमावली तैयारी करने में व्यस्त है.

यह भी पढ़िएः पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, दाऊद मलिक की गोली मारकर हत्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़