नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लाल किले में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था, लेकिन अब उनकी एक-एक करतूतों का हिसाब करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. इन उपद्रवियों को दबोचने के लिए SIT ने जो तैयारी की है, उससे बच पाना अब मुमकिन नहीं होगा.
मोबाइल के जरिए पकड़े जाएंगे 'गद्दार'
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार देश के गद्दारों ने 26 जनवरी (26 January) को लालकिले का अपमान किया था, अब लालकिले हिंसा में शामिल दंगाइयों को पकड़ने के लिए SIT मोबाइल डंप डाटा का सहारा ले रही है. जिस वक्त लालकिले में हिंसा हुई उस वक्त वहां कितने फोन एक्टिव थे, ये पता लगाया जा रहा है. जिससे आरोपियों को पकड़ना आसान होगा और सबूत के लिए अहम रहेगा.
इसे भी पढ़ें- Live Update: प्रोपेगेंडा फैलाने वालों को Amit Shah ने लताड़ा, कहा- हमारी एकजुटता बनी रहेगी
26 जनवरी को लालकिले पर झंडा फहराने में दिल्ली नम्बर के वाहन पर सवार होकर आए दंगाई भी शामिल थे. जिसका सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो से खुलासा हुआ था. 26 जनवरी हिंसा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच SIT को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो को मिलाकर अब तक करीब 4 हजार वीडियो मिल चुके हैं.
एक-एक 'गद्दारों' की होगी पहचान
मीडिया हाउस को भी लेटर लिखकर कैमरे में रिकॉर्ड हुई तस्वीरें मांगी गई है. SIT की एक टीम फुटेज से एक-एक आरोपी का ग्रेप बनाकर उनकी पहचान कर रही है. जल्द और आरोपियों पर इनाम की घोषणा हो सकती है. लाल किला हिंसा में शामिल दीप सिद्धू (Deep Sidhu) और लक्खा सीदाना समेत कई आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम पंजाब में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली में उपद्रव के मास्टरमाइंड दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम
लाल किला (Lal Qila) हिंसा के 8 आरोपियों पर ईनाम घोषित कर दिया गया है. दीप सिद्धू समेत 4 लोगों पर 1 लाख, तो 4 दंगाइयों पर 50 हजार का इनाम रखा गया है. निश्चित तौर पर इन उपद्रवियों को उनकी करतूतों की सजा दिलाने के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 26 जनवरी के मौके पर देश की शान माना जाने वाला लाल किला रो रहा था, क्योंकि लाल किले में सरेआम तिरंगे को अपमानित किया गया. जिस तरह से लालकिले पर चढ़ाई की गई, वहां तिरंगे को 'फेंका' गया उससे हर देशवासियों का सिर शर्म से झुक गया. हर कोई सिर्फ अफसोस कर रहा है. अब दंगाइयों को अपनी गद्दारी की कीमत चुकानी होगी.
इसे भी पढ़ें- इन 5 कारणों से किसानों का आंदोलन हिंसा में तब्दील हो गया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.