भारत को मिला 400KM दूर से दुश्मन की मिसाइल को ध्वस्त करने वाला S-400, जानिए खासियत

दुनिया के सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम माने जाने वाले S-400 से हवा में भारत की ताकत अभेद्य हो जाएगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2021, 12:53 PM IST
  • जानिए क्या है इस डिफेंस सिस्टम की खूबी
  • पाकिस्तान व चीन को मिलेगा करारा जवाब
भारत को मिला 400KM दूर से दुश्मन की मिसाइल को ध्वस्त करने वाला S-400, जानिए खासियत

नई दिल्लीः भारत के सैन्य सुरक्षा में अब एक और मजबूत हथियार शामिल हो गया है. इस घातक हथियार के शामिल होने से पाकिस्तान और चीन में भी खलबली मच सकती है. दरअसल, रूस में बने ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की पहली खेप भारत पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल इसकी दूसरी खेप भी आ सकती है. भारत को ऐसी कुल 5 यूनिट मिलेंगी. चीन और पाकिस्तान के खतरे को देखते हुए भारत को एस-400 की बहुत जरूरत थी.

क्या है इसकी खासियत
दुनिया के सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम माने जाने वाले S-400 से हवा में भारत की ताकत अभेद्य हो जाएगी. ये सिस्टम 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की मिसाइल, ड्रोन और एयरक्राफ्ट पर हवा में ही हमला कर सकता है.

इस सिस्टम की खासियत क्या है?
S-400 की सबसे बड़ी खासियत इसका मोबाइल होना है. यानी रोड के जरिए इसे कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसमें 92N6E इलेक्ट्रॉनिकली स्टीयर्ड फेज्ड ऐरो रडार लगा हुआ है जो करीब 600 किलोमीटर की दूरी से ही मल्टिपल टारगेट्स को डिटेक्ट कर सकता है. ऑर्डर मिलने के 5 से 10 मिनट में ही ये ऑपरेशन के लिए रेडी हो जाता है. भारत को जो सिस्टम मिल रहा है, उसकी रेंज 400 किलोमीटर है.

यह भी पढ़िएः एस-400 मिसाइलों की खरीद पर अमेरिकी धमकी से नहीं डरा भारत तो रूस बोला...

एक साथ 36 टारगेट हिट करने की क्षमता
यह मिसाइल सिस्‍टम एक साथ 36 टारगेट पर निशाना लगा सकता है. इन्हें ट्रकों पर जगह-जगह तैनात किया जाता है और एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. अमेरिका के पास भी इनके मुकाबले वाली कोई मिसाइल नहीं है.

यहां होगी तैनाती
खबरों की मानें तो इस सिस्‍टम को पश्चिमी सीमा के करीब तैनात किया जाएगा. यहां से यह पाकिस्तान और चीन से सटी पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं के खतरों से निपट सकता है. अक्टूबर 2018 में रूस और भारत ने S-400 की सप्लाई को लेकर डील की थी.

यह भी पढ़िएः S-400 मिसाइलों की खरीद पर भारत की दो टूक, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा हितों से तय होते हैं रक्षा सौदे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़