ये डिब्बे जिनके बाद मेट्रो हो जाएगी और भी बेहतर, पीक आवर्स में अब नहीं होगी परेशानी

कोलकाता मेट्रो ने ब्लू लाइन  में एक नए डिब्बे की सुविधा शुरुआत की है. इस डिब्बे का नाम डालियान रैक MR-513 है, जिसमें कई सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह कोच दिव्यांगो और वरिष्ठजनों के लिए काफी ज्यादा आरामदायक हो सकती है. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Aug 6, 2024, 06:27 PM IST
  • कोलकाता मेट्रो में आई नई सुविधा
  • नए डिब्बे का शुरू हुआ परिचालन
ये डिब्बे जिनके बाद मेट्रो हो जाएगी और भी बेहतर, पीक आवर्स में अब नहीं होगी परेशानी

नई दिल्ली: कोलकाता मेट्रो ने ब्लू लाइन यानी नॉर्थ-साउथ मेट्रो में एक नए डिब्बे का परिचालन शुरू किया है. विशेष सुविधाओं से लैस इस डिब्बे का नाम डालियान रैक MR-513 है. इसमें चौड़े दरवाजे और बैठने की क्षमता ज्यादा होगी. पीक आवर्स के समय इसमें आसानी से एंट्री और एग्जिट की सुविधा मिल सकेगी. 

डिब्बे में होगी ये सुविधा
कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता के मुताबिक  रैक MR-513 को सोमवार 5 अगस्त 2024 को 12 बजकर 6 बजे शहर के नॉर्थ साइड में दमदम स्टेशन से रवाना किया गया. इस कोच में CCTV कैमरा,  मॉड्यूलर वेस्टिब्यूल और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही दिव्यांगो के लिए ज्यादा सीटों की सुविधा है. इसके अलावा रैक में बेहतर AC की सुविधा भी होगी. 

पिछले साल से ही हो रहा इस्तेमाल
 उन्होंने कहा, 'इस तरह के डिब्बे में मौजूदा वातानुकूलित डिब्बे की तुलना में 100 मिलीमीटर चौड़े दरवाजे हैं. इसके अलावा इसमें बैठने की अधिक क्षमता, बेहतर वातानुकूलन और शोर कम होने जैसी समेत अन्य सुविधाएं भी हैं.' उन्होंने बताया कि एक डालियान डिब्बे का पिछले साल 2023 से ही उपयोग किया जा रहा है, जबकि यात्रियों के अनुकूल कई सुविधाओं वाले 2 डिब्बे 26 मई 2024 को यहां नोआपाड़ा शेड लाए गए थे.'

और बढ़ेगी सुविधा 
इन दो डिब्बों में से एक डिब्बे को 5 अगस्त 2024 को मौजूदा बेड़े में शामिल किया गया था. अधिकारी ने बताया कि अगले साल ऐसे 11 और डिब्बे आने की उम्मीद है. इस बीच मेट्रो रेलवे प्राधिकारियों ने पांच अगस्त को न्यू गरिया (कवि सुभाष)-रूबी क्रॉसिंग (हेमंत मुखोपाध्याय) मार्ग पर यात्रियों की 50 फीसदी अधिक संख्या दर्ज की.

ये भी पढ़ें- Tax refund status: ITR फाइल कर दी, लेकिन नहीं आया रिफंड तो अपने PAN नंबर से ऐसे करें चेक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़