Amarnath Cloudbust Live: अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 10 लोगों की मौत, जानें हर पल का अपडेट

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के काम में जुट गई है. बता दें, अमरनाथ गुफा से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बादल फटा. हादसे में 25 टेंट और 2 लंगर चपेट में आए. आपको इस खबर से जुड़ी हर एक जानकारी इस रिपोर्ट के जरिए पहुंचा रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 8, 2022, 09:08 PM IST
  • अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा
  • फिलहाल अमरनाथ यात्रा रोकी गई
Amarnath Cloudbust Live: अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 10 लोगों की मौत, जानें हर पल का अपडेट
Live Blog

8 July, 2022

  • 21:08 PM

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि 'श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भेजता हूं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है.'

    उन्होंने ये भी लिखा कि 'माननीय प्रधानमंत्री और माननीय गृह मंत्री जी से बात की और घटना के बारे में जानकारी दी. माननीय पीएम और माननीय गृह मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं.

  • 20:28 PM

    पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि 'श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से तकलीफ हुई. परिवारों के प्रति संवेदना और शोक संतप्त। मैंने मनोज सिन्हा जी से बात की है और स्थिति का जायजा लिया. बचाव और राहत कार्य जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.'

  • 20:23 PM

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने कहा कि 'पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने से कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है. मैं महादेव से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.'

  • 20:18 PM

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 'पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप दैवीय आपदा के कारण हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.'

  • 20:13 PM

    10 Deaths till now in Amaranath Cloud Burst: एनडीआरएफ के डीजी (NDRF DG) ने अपने बयान में ये साफ किया है कि अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 10 लगों की मौत हो गई है.

  • 20:11 PM

    मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा कि 'पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!'

  • 20:10 PM

    हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) ने ट्वीट कर लिखा कि 'जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने का हादसा बेहद पीड़ादायक है. मैं बाबा बर्फानी से दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति और अन्य हताहत लोगों के उत्तम स्वास्थ्य तथा रक्षा हेतु प्रार्थना करता हूं, ॐ शांति!!'

  • 20:09 PM

    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने ट्वीट कर लिखा कि 'अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं भगवान शिव से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं घटना से प्रभावित श्रद्धालुओं की कुशलता हेतु प्रार्थना करता हूं.'

  • 20:07 PM

    जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने से अब तक 3 महिलाओं और 2 पुरुषों सहित पांच लोगों के हताहत होने की खबर है. ये जानकारी जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.

  • 20:04 PM

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'श्री अमरनाथ की निचली पवित्र गुफा के ऊपर दुर्भाग्यपूर्ण बादल फटने का समाचार पाकर व्यथित हूं. मैं यूटी प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें हर संभव राहत और सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत कार्रवाई में जुट गई हैं.'

  • 20:03 PM

    जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी बह रहा है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

  • 20:01 PM

    बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं.

  • 19:59 PM

    जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बादल फटने के बाद भारी मात्रा में पानी बह रहा है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

  • 19:51 PM

    जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बचाव अभियान जारी है. वहां बादल फटने की सूचना है, अब तक दो लोगों की मृत्यु हुई है.

  • 19:50 PM

    IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि 'पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने से अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, 2 लोगों की मृत्यु की सूचना है. पुलिस, NDRF और SF द्वारा बचाव अभियान जारी है. घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.'

  • 19:47 PM

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी में दारहली नाले के पास अचानक आई बाढ़ में 2 लोगों के बहने की खबर है. बचाव अभियान जारी है.

  • 19:47 PM

    जम्मू-कश्मीर बादल फटने से अमरनाथ धाम के कुछ लंगर प्रभावित हुए. घायलों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है.

  • 19:46 PM

    जम्मू-कश्मीर ITBP ने अपने बयान में कहा कि 'ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर से पानी आ गया. बारिश फिलहाल थम गई है.'

  • 19:43 PM

    अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा

    संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष, पहलगाम ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा की निचली पहुंच में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी. NDRF, SDRF और अन्य संबद्ध एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़