वैक्सीन क्रांति: विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू, पल-पल का UPDATE

देश को जिसका इंतजार था, वो शुभ घड़ी आ गई है और अब कोरोना की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत से पहले देशवासियों को संबोधित किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 16, 2021, 04:39 PM IST
  • शुभ घड़ी आई, अब कोरोना की विदाई!
  • पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित
  • 3006 केंद्रों पर 3 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका 
वैक्सीन क्रांति: विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू, पल-पल का UPDATE
Live Blog

16 January, 2021

  • 14:01 PM

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुंबई में बीकेसी जंबो COVID19 अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया और टीकाकरण अभियान में शामिल हुए.

  • 13:55 PM

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया. उन्होंने कहा, "भारत ने दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन बनाई है, आज बलरामपुर अस्पताल में कुल 102 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी. अब तक 15 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है."

  • 13:53 PM

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहे कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का जायजा लिया. राजधानी दिल्ली में आज कुल 81 साइट पर वैक्सीनेशन चल रहा है.

  • 13:52 PM

    राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया.

  • 13:43 PM

    एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मुझे वैक्सीन लगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जब लोगों की वैक्सीन लगवाने की बारी आए तो ज़्यादा से ज़्यादा लोग आगे आएं ताकि हम मृत्यु दर को कम कर सकें और संक्रमण को फैलने से रोक पाएं.'

  • 13:42 PM

    भूटान के प्रधानमंत्री लोटे टीशिंग ने पीएम मोदी और भारतवासियों को बधाई देते हुए कहा कि 'मैं आज पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को देशव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के ऐतिहासिक लॉन्च के लिए बधाई देना चाहता हूं. हम आशा करते हैं कि यह इस पीड़ा को समाप्त करने वाले सभी कष्टों को शांत करने के लिए एक उत्तर के रूप में आता है.'

    PM Modi ने Bhutan के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'एक वैक्सीन, जो पहले माना जाता था कि इतने कम समय में असंभव है, हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और नवप्रवर्तकों के प्रयासों के लिए एक वास्तविकता बन गई है. स्वस्थ ग्रह के लिए भारत हर संभव कोशिश करने को तैयार है.'

  • 12:21 PM

    गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि 'भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पायी है. इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है. यह विश्वपटल पर एक नये आत्मनिर्भर भारत का उदय है. सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई. मोदी जी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’ आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है. यह 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन इसी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक हैं. इस ऐतिहासिक दिन पर मैं हमारे सभी कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन करता हूं.' 

  • 11:41 AM

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि 'मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन COVID19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.'

  • 11:36 AM

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत करके कोरोना संकट पर विजय पाने के दिशा में निर्णायक कदम उठाया गया है. पहले चरण में तीन करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुँचाने का संकल्प लिया गया है.'

    राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि 'हमारे देश डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ी उन्हें अब वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है. अगले चरण में तीस करोड़ लोगों तक टीकाकरण अभियान पहुंचेगा. निश्चित रूप से यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. कोरोना के खिलाफ भारत की स्वदेशी वैक्सीन तैयार करने में जिन वैज्ञानिकों की भूमिका रही है उनका सारा देश अभिनंदन करता है. जिस दृढ़ता और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकाकरण अभियान को दिशा दी उसके लिए उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है.' 

  • 11:35 AM

    दिल्ली के LNJP Hospital में नर्स Biji Tony को पहला टीका लगा, वहीं LNJP में डॉ पुनीत (CDMO, Central Delhi) को दूसरा टीका लगा.

  • 11:32 AM

    उत्तर प्रदेश के नोएडा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कोरोना का खात्मा करने वाली वैक्सीन लगवाई.

  • 11:28 AM

    AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. 

  • 11:26 AM

    राजधानी दिल्ली के AIIMS में एक स्वच्छता कार्यकर्ता मनीष कुमार COVID-19 वैक्सीन जैब पाने वाला पहले व्यक्ति बन गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद हैं.

  • 11:23 AM

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का खात्मा करने वाली वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.

  • 11:15 AM

    कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीका अभियान शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी. इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है.'

  • 11:10 AM

    कोरोना वैक्सीन को लेकर देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हुए.

  • 10:49 AM

    PM ने कहा कि 'दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है. जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा. आप कल्पना कर सकते हैं, 30 करोड़ की आबादी से ऊपर के दुनिया के सिर्फ तीन ही देश हैं- खुद भारत, चीन और अमेरिका..'

  • 10:49 AM

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 'इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.'

  • 10:47 AM

    पीएम ने बताया कि 'मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है. पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा. दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी.'

  • 10:44 AM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है. जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा.'

  • 10:43 AM

    उन्होंने कहा कि 'अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'

  • 10:32 AM

     PM Modi ने कहा कि 'आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतेजार रहा है. कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी. अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है.'

  • 10:30 AM

    कोरोना वैक्सीन अभियान के दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली में दो अस्पतालों के लोगों से बात कर रहे हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं.

  • 10:27 AM

    UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल पहुचेंगे. साथ में स्वस्थ मंत्री जय प्रताप सिंह भी रहेंगे.

  • 10:25 AM

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन एम्स (AIIMS) पहुंचे, दिल्ली में वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे.

  • 10:23 AM

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 बजे LNJP अस्पताल में वैक्सीनेशन साइट का दौरा करेंगे, इस दौरान किसी भी एक सफाई कर्मचारी, एक नर्स और एक डॉक्टर को टीका लगाया जाएगा. सीएम केजरीवाल LNJP अस्पताल के हेल्थ केयर वर्कर्स से बातचीत भी करेंगे.

  • 10:22 AM

    कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है, जिसके लिए राजस्थान के जयपुर में सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के को सजाया गया है.

  • 10:15 AM

    ओडिशा के संबलपुर जिले में जिला मुख्यालय अस्पताल COVID -19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले चरण को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

  • 10:14 AM

    एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और ICMR डायरेक्टर बलराम भार्गव एम्स (AIIMS) पहुंचे.

  • 10:03 AM

    झारखंड: रांची में सदर अस्पताल कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए तैयार है.

  • 09:51 AM

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता में SSKM मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कर्मचारी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए तैयार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.

  • 09:49 AM

    महाराष्ट्र के मुंबई में आरती थालियों और मिठाइयों के साथ, कूपर अस्पताल के कर्मचारी वैक्सीन लाभार्थियों का स्वागत करने के लिए प्रतीक्षा करते हैं.

  • 09:47 AM

    कर्नाटक के बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान राज्य की राजधानी में टीकाकरण के पहले चरण को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

  • 09:45 AM

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहां कि "डॉक्टरों, नर्सिंग और स्वच्छता कर्मचारियों को आज वैक्सीन दी जाएगी."

  • 09:43 AM

    पंजाब के अमृतसर में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सिविल अस्पताल में उत्सुकता देखी गई.

  • 09:41 AM

    उत्तर प्रदेश: वाराणसी में BHU अस्पताल कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होने के मौके पर गुब्बारों से सजाया गया. बीएचयू के एडिशनल सीएमओ डॉ. एनपी सिंह ने कहा, "कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा और लोगों को भीड़ से बचने के लिए टीकाकरण किया जाएगा." 

  • 09:39 AM

    बिहार के पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ से पहले फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है.

  • 09:34 AM

    COVID-19 वैक्सीन के रूप में स्वास्थ्य कार्यकर्ता ताली बजाते हुए मुंबई, महाराष्ट्र के कूपर अस्पताल में टीकाकरण केंद्र तक पहुंचे.

  • 08:34 AM

    कोरोना टीकाकरण के लिए बिहार में भी तैयारी पूरी हो चुकी है. पटना के आईजीएमएस अस्पताल (IGMS) में टीकाकरण की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. बिहार में वैक्सीनेशन शुरू होने के मौके पर पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. अस्पताल के सफाईकर्मी रामबाबू को पहला टीका लगाया जाएगा.

  • 08:28 AM

    वैक्सीनेशन से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपील की और कहा कि वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान ना दें. वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही हैं.

  • 08:19 AM

    टीकाकरण अभियान की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में मौजूद रहेंगे. इसी वक्त पीएम मोदी (PM Modi) कोविड टीकाकरण अभियान लॉन्च करेंगे.

  • 08:17 AM

    देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 3006 जगहों पर एक साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होगा. हर साइट पर करीब 100 लोगों को पहले दिन वैक्सीन लगेगी.

  • 08:15 AM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को-विन ऐप लॉन्च करेंगे. इसके जरिए वैक्सीन लेने के लिए लोग आवेदन कर सकेंगे. कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम को ट्रैक करने और डाटा जुटाने में मदद मिलेगी.

  • 08:14 AM

    आज से देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू होगा. सुबह साढ़े दस बजे पीएम मोदी वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे. पहले फेज में 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़