Live Update: राकेश टिकैत ने कहा, 'दिल्ली पुलिस की कील काटकर जाएंगे'

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की गई हैं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर सियासत भी तेज होने लगी है.भारत के खिलाफ विदेशी साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है. आपको इस खास रिपोर्ट में पल-पल के अपडेट से रूबरू करवाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 4, 2021, 09:36 PM IST
  • दिल्ली हिंसा के आरोपियों की शामत आई
  • अब तक 37 आरोपियों की हुई पहचान
  • दिल्ली के बाद देश में होगा उपद्रव?
  • अराजक गैंग की ‘चक्का जाम’ साजिश
Live Update: राकेश टिकैत ने कहा, 'दिल्ली पुलिस की कील काटकर जाएंगे'
Live Blog

4 February, 2021

  • 21:29 PM

    राकेश टिकैत ने फिर सरकार को चुनौती दी. टिकैत ने कहा कि दिल्ली पुलिस की कील काटकर जाएंगे. इंटरनेट बंद करने से कुछ नहीं होगा, वैचारिक लड़ाई फोन से नहीं लड़ी जाती.

  • 20:59 PM

    दिल्ली लाल किला हिंसा में 25 और आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने 25 आरोपियों की तस्वीर जारी की गई. अब तक 37 आरोपियों की तस्वीर की जारी हो चुकी है. वीडियो फुटेज से फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट्स की मदद से पुलिस ने इमेज निकाली है.

  • 20:20 PM

    दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि टूलकिट का माममा बेहद गंभीर है. कुछ विदेशी ताकतें देश के खिलाफ साजिश रच रही हैं.

  • 20:19 PM

    खालिस्तानियों के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ अमेरिका को पत्र लिखा गया है. अमेरिकी न्याय विभाग से जांच में मदद की अपील की. भारत के खिलाफ साजिश की जांच में मदद मांगी. किसानों को उकसाने में सिख फॉर जस्टिस का भी हाथ है.

  • 20:18 PM

    देश के खिलाफ विदेशी साजिश का एक और खुलासा हुआ है, 'किसान एकता कलेक्टिव' नाम की साइट का चला पता है. USA, कनाडा, UK से वेबसाइट चलाई जा रही है. वेबसाइट के जरिये भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा, ग्रेटा के ट्वीट में भी 'कलेक्टिव' नाम की साइट का जिक्र था.

  • 20:14 PM

    दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया के जरिए हिंसा की साजिश रची गई. टूलकिट में जैसा-जैसा बताया गया, उपद्रवियों ने वैसा ही किया. टूलकिट अपलोड करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

  • 19:05 PM

    दिल्ली में ग्रेटा थनबर्ग के ख़िलाफ केस दर्ज हुआ है. भारत के खिलाफ साजिश रचने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. धारा 120-B और 153-A के तहत केस दर्ज हुआ है.

  • 17:33 PM

    राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है और अपील की है कि पीएम को भला बुरा नहीं कहें.

  • 17:13 PM

    राकेश टिकैत ने बताया कि 6 फरवरी को क्या होगा. उन्होंने कहा कि '6 तारीख का ये प्लान है कि 3 घंटे का जाम रहेगा, दिल्ली में तो जाम नहीं रहेगा. देशभर में रहेगा. यहां जो गाड़ियां रुकेंगी, उनकों लंगर का पानी का भोजन का इंतजाम रहेगा, उनको बताएंगे कि सरकार क्या कर रही है हमारे साथ.'

  • 17:07 PM

    राकेश टिकैत ने फिर सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि 'बिल वापसी ही घर वापसी है. बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे. ऐसी निगरानी LoC पर भी नहीं है.' कीलों की किलेबंदी से फिर टिकैत बौखला गए हैं.

  • 16:48 PM

    दिल्ली की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री के साथ हाईलेवल मीटिंग चल रही है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ NSA डोभाल की बैठक में IB चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद हैं.

  • 15:44 PM

    टीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने खास तैयारी की है. 6 फरवरी को दिल्ली को बंधक बनाने की साजिश रची जा रही है, जिसके बाद पथराव से बचने के लिए खास तरह की जाल लगाई गई है. बॉर्डर पर कंक्रीट की दीवार खड़ी की जा रही है. टीकरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 6 फरवरी को हर स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद हैय इससे पहले सड़कों पर कीलें लगाई गई थी.

  • 15:21 PM

    दिल्ली हिंसा का सबसे नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हिंसा का आरोपी इकबाल सिंह लोगों को भड़का रहा है. दिल्ली पुलिस ने इकबाल पर 50 हजार के इनाम का ऐलान किया है.

  • 15:18 PM

    विदेशी साजिश के खिलाफ डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन हो रहा है, डोगरा फ्रंट ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. विदेशी कलाकारों के बयान पर नाराजगी जताई है. डोगरा फ्रंट का कहना है कि देश को बदनाम करने की साजिश बर्दाश्त नहीं. पंजाब के सीएम अमरिंदर के खिलाफ भी गुस्सा फूटा है.

  • 15:14 PM

    कृषि कानून पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा है कि 'कांग्रेस के मेनिफेस्टो में था बिल, यही बिल लाना चाहते थे. जो बिल लाना चाहते थे आज उसी का विरोध कर रहे हैं. कृषि कानून का विरोध कांग्रेस की साजिश है.'

  • 15:10 PM

    प्रियंका गांधी पर UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस किसानों के नाम पर सियासत कर रही है. कांग्रेस में बीजेपी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है.

  • 15:06 PM

    हुड़दंगी की मौत पर मरहम लगाने पहुंचीं प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. रामपुर में प्रियंका गांधी ने कहा है कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि 'किसानों पर सरकार जुल्म कर रही है. किसानों पर अत्याचार हो रहा है. किसानों को आतंकवादी कहना सबसे बड़े जुल्म है, किसानों के साथ पूरा देश खड़ा है. कानून वापस लेने तक आंदोलन चलेगा.'

  • 14:13 PM

    किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले 6 सालों में किसानों की भलाई के लिए कदम उठाए. किसानों को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य हैं. बजट में भी किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं.

  • 14:07 PM

    किसान आंदोलन को लेकर केजरीवाल का नया पैंतरा सामने आया है. DTC बसों को लेकर दिल्ली सरकार और केन्द्र आमने-सामने आ गई है. केजरीवाल ने DTC बसों को डिपो में लौटने का निर्देश दिया है, दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में DTC की 576 बसें भेजी गई हैं, जिनमें से केजरीवाल सरकार ने 300 से ज्यादा बसें वापस मंगाई गई हैं.

  • 14:05 PM

    सूत्रों के अनुसार, भारत मे मौजूद कुछ संगठन, पत्रकार और नक्सलियों से जुड़े कुछ लोग खालिस्तानी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ मुहिम में लगे है, जिससे मोदी सरकार को झुकाया जा सके.

  • 14:04 PM

    पाकिस्तान की ISI ने भारत को बदनाम करने के लिए कुछ PR एजेंसी को भी हायर किया है, जो कई देशों में सांसद, बड़ी हस्तियों और बड़ी संख्या में मौजूद फॉलोवर्स वाले ट्विटर हैंडल्स के जरिये भारत सरकार को बदनाम करने में लगी है. भारत के खिलाफ हो रहे ट्वीट्स को पाकिस्तानी हैंडल्स हजारों की संख्या में Retweets कर रहे हैं.

  • 14:01 PM

    भारत के खिलाफ विदेशी साजिश पर जो बड़ा खुलासा हुआ है. उसमें सूत्रों के अनुसार कनाडा, UK, अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी संगठन जिम्मेदार हैं. आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की भूमिका भी सामने आई. कनाडा, UK, USA में पाकिस्तानी दूतावास से मदद मिली थी.

  • 13:58 PM

    कृषि कानूनों पर अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है. अमेरिका के अनुसार दुनिया में भारतीय बाजार का प्रभाव बढ़ेगा. कृषि कानूनों पर शांतिपूर्ण विरोध लोकतंत्र की एक बानगी है.

  • 13:56 PM

    प्रियंका के रामपुर दौरे पर यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी किसानों को गुमराह कर रही हैं. मौत पर सियासत करना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसानों का सबसे बुरा हाल कांग्रेस राज में रहा. मोदी राज में किसानों का विकास कांग्रेस को पच नहीं रहा है.

  • 13:54 PM

    प्रियंका गांधी नवरीत सिंह के अरदास में शामिल हुईं. नवरीत सिंह के परिजनों से प्रियंका की मुलाकात हुई. 26 जनवरी को स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलटने से नवरीत सिंह की मौत हुई थी.

  • 13:42 PM

    दिल्ली हिंसा मामले में फॉरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है. 26 जनवरी हिंसा में 55 उपद्रवी शामिल थे. सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान खुलासा हुआ है.

  • 13:41 PM

    भारत के खिलाफ विदेशी साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है. साजिश के पीछे खालिस्तान और पाकिस्तान का हाथ है. सिख फॉर जस्टिस की भूमिका भी सामने आई.

  • 13:38 PM

    गाजीपुर बॉर्डर से बैरंग विपक्षी सांसदों का दल लौट गया है. पुलिस ने आंदोलनकारियों से मिलने की इजाजत नहीं दी. 8 विपक्षी दलों के सांसद बॉर्डर पर पहुंचे थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़