रांचीः कोरोना संकट के इस समय में सभी राज्य बचाव और संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए अपने अनुसार नीतियां बना रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके दी है.
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम ने लिखा है कि कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी.
कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है।
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है।
पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी। pic.twitter.com/TJQOoIsvP4
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) June 26, 2020
एडवाइजरी की गई जारी
जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव ने इस संबंध में एडवायजरी जारी करते हुए मौजूदा पाबंदियों को बरकरार रखे जाने का निर्देश निर्देश दिया है. साथ ही इस लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया गया.
झारखंड सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया। #COVID19 pic.twitter.com/ja8MucJWbb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2020
सरकार ने अपने निर्देश में यह साफ किया है कि जिन गतिविधियों को पहले छूट दी गई थी, वह जारी रहेगी.
भारत में डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार से अधिक नये मामले
मान लिया यूरोप ने रेमडेसिविर को कोरोना की पहली दवा