झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, जानिए कब तक बढ़ाया लॉकडाउन

झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2020, 10:51 PM IST
    • प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके दी है जानकारी
    • मौजूदा पाबंदियों को बरकरार रखे जाने का निर्देश निर्देश दिया है
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, जानिए कब तक बढ़ाया लॉकडाउन

रांचीः कोरोना संकट के इस समय में सभी राज्य बचाव और संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए अपने अनुसार नीतियां बना रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके दी है. 

सीएम ने किया ट्वीट
सीएम ने लिखा है कि कोरोना से संघर्ष में हमें आप सबके सहयोग से अब तक हमें अपेक्षित सफलता मिली है, पर संघर्ष अभी जारी है. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. पीछे, समय समय पर लॉकडाउन में दी गयी रियायतें जारी रहेंगी.

एडवाइजरी की गई जारी
जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव ने इस संबंध में एडवायजरी जारी करते हुए मौजूदा पाबंदियों को बरकरार रखे जाने का निर्देश निर्देश दिया है. साथ ही इस लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया गया.

सरकार ने अपने निर्देश में यह साफ किया है कि जिन गतिविधियों को पहले छूट दी गई थी, वह जारी रहेगी.

भारत में डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार से अधिक नये मामले

मान लिया यूरोप ने रेमडेसिविर को कोरोना की पहली दवा

 

ट्रेंडिंग न्यूज़