नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को बचाने के लिए यशस्वी कर्मयोद्धा डॉक्टर और पुलिसकर्मी के रूप में उत्साह के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. इस सबके बीच लोग उन पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के संघर्ष और उनकी मेहनत को नजरअंदाज कर देते हैं जो सड़कों पर उतरकर आम जनता को सही और तथ्यात्मक खबरें देने के लिए पूरी निष्ठा से जुटे हैं. दिल्ली सरकार इन सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवा रही है.
दिल्ली सरकार ने कुल 529 पत्रकारों का कराया टेस्ट
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि जो पत्रकार सड़कों पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद से लगातार मीडियाकर्मियों के सैंपल लिए जा रहे थे. उन्होंने अब जानकारी दी है कि कुल 529 पत्रकारों के सैंपल लिए गए हैं.
केवल 3 लोग ही निकले संक्रमित
Am so happy to share only 3 out of 529 media persons tested have been detected positive. My best wishes to all of you. Your work is very important esp during a pandemic. Those who have been detected positive, I am praying for your speedy recovery
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2020
खुशी की बात ये है कि इतने मीडियाकर्मियों में से केवल तीन का ही सैम्पल पॉजिटिव आया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 529 मीडियाकर्मियों के सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की गई थी.
मुम्बई में पत्रकारों के संक्रमित होने मच गया था हंगामा
उल्लेखनीय है कि मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं. पत्रकारों के एक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पिछले सप्ताह यहां आयोजित एक स्पेशल कैंप में मीडियाकर्मियों का परीक्षण किया गया था, जिसमें करीब 53 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
ये भी पढ़ें- "मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना खुशी, नासमझ लाया गम तो ये गम ही सही..."
इसके बाद दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल ने परीक्षण करवाने की घोषणा की थी. आपको बता दें कि बीते 21 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार मीडियाकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच कराएगी.