Love Jihad: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लव जिहाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है जहा पर ताजा मामला समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पर्सनल सेक्रेटरी से जुड़ा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद समेत 12 अन्य लोगों पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके अनुसार इन सभी लोगों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि लव जिहाद के मामले में मारने की कोशिश भी की.
जानें किस मामले में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सचिव सज्जाद और 12 अज्ञात लोगों पर छेड़छाड़ के साथ जानलेवा हमला करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के गोमती नगर थाना एरिया में रहने वाली पीड़िता अपनी बहन जो कि ग्राम पंचायत अधिकारी हैं के साथ फ्लैट में रहती है. घटना के दिल वह लुलु मॉल गई थी जहां से वापस आते हउए 1090 चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पर्सनल सेक्रेटरी सज्जाद नजर आया और इस वक्त उनके साथ खुद सपा नेता भी थे.
पीड़िता ने लगाया मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनकी छोटी बहन को सज्जाद ने अपने जाल में फंसाया हुआ है और लव जिहाद करने की कोशिश कर रहा है. इसी को लेकर उसने काफिले में केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर सज्जाद की शिकायत करने की कोशिश के लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया. इसी दौरान वहां मौजूद गार्ड ने पीड़िता और उनकी बहन के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये.
पीड़िता ने दावा किया है कि सज्जाद प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य भी हैं और इस वजह से उनका परिवार डर के साये में रह रहा है. पुलिस ने पीड़िता की ओर से इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि इस जांच का नेतृत्व खुद एसीपी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- सीबीआई की जांच के बीच सिंगापुर क्यों पहुंचे लालू यादव, कैसे मिली इजाजत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.