Maa kali: ममता बनर्जी ने दी महुआ मोइत्रा को इशारों में नसीहत, बोली लोगों की भावनाओं को समझें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को इशारों में ही नसीहत देते हुए कहा कि, लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है. हालांकि बयान के दौरान, ममता ने महुआ का नाम नहीं लिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 7, 2022, 02:21 PM IST
  • ममता बनर्जी की महुआ मोइत्रा को नसीहत
  • बोली लोगों की भावनाओं को समझें
Maa kali: ममता बनर्जी ने दी महुआ मोइत्रा को इशारों में नसीहत, बोली लोगों की भावनाओं को समझें

नई दिल्ली. मां काली पर दिए गए विवादित बयान के बीच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी ही पार्टी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा को इशारों में नसीहत दी है. 

क्या कहा ममता बनर्जी ने

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को इशारों में ही नसीहत देते हुए कहा कि, लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है. हालांकि बयान के दौरान, ममता ने महुआ का नाम नहीं लिया. 

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि, कभी कभी मुझे लगता है कि, हम हमेशा किसी नकारात्मक मुद्दे पर विवाद पैदा करने पर जोर देते हैं. लेकिन हम देखते हैं रोज कुछ ना कुछ अच्छे काम भी हो रहे हैं. मीडिया में कभी उन खबरों को नहीं दिखाया जाता है. 

ममता बनर्जी ने आगे बोलते हुए कहा कि, हालांकि, कभी कभी कुछ गलतियां हो जाती हैं. एक बार नेता जी सुबाष चंद्र बोस ने कहा था कि, भूल करने के लिए लिखो. जो काम करता है उससे गलती हो सकती है. इसे ठीक किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए चिल्लाना क्यों? 

महुआ मोइत्रा ने दिया था मां काली पर विवादित बयान

बता दें कि एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर विवादित बयान दिया था. एक कार्यक्रम में जब महुआ मोइत्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. 

महुआ मोइत्रा के इस बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. उनकी गिरफ्तारी की भी मांग हो रही है.  मध्यप्रदेश के भोपाल में महुआ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उधर, बंगाल बीजेपी ने महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann Inside Wedding Pics: शादी के बंधन में बंधे CM भगवंत मान, देखिए तस्वीरें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़