मध्य प्रदेशः फूट-फूटकर रोए कांग्रेस विधायक, बोले- पुलिस ने पीटा, बीजेपी MLA ने गला दबाया

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पाची लाल मेडा ने अपनी जान को खतरा बताया है और मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोए. मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 15, 2022, 09:02 PM IST
  • अभद्रता और पिटाई का लगाया आरोप
  • जीतू पटवारी ने मेडा को ढांढस बंधाया
मध्य प्रदेशः फूट-फूटकर रोए कांग्रेस विधायक, बोले- पुलिस ने पीटा, बीजेपी MLA ने गला दबाया

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पाची लाल मेडा ने अपनी जान को खतरा बताया है और मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोए. मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. 

अभद्रता और पिटाई का लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक पाची लाल मेडा गुरुवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे और उन्होंने बताया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आते वक्त उनके साथ 3 पर पुलिस वालों ने अभद्रता की और पिटाई भी की. इतना ही नहीं भाजपा के एक विधायक ने उनका गला भी दबाया. उनकी जान को खतरा है.

जीतू पटवारी ने मेडा को ढांढस बंधाया
पाची लाल मेडा मीडिया से बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे. इस दौरान उनके करीब खड़े कांग्रेस के अन्य विधायक जीतू पटवारी ने उनके आंसू पोंछे. 

कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा
बाद में जीतू पटवारी ने विधायक की सुरक्षा का मामला विधानसभा में उठाया और भाजपा के विधायक पर आरोप लगाए. साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा.

धक्का-मुक्की का लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाची लाल मेडा ने आरोप लगाया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासियों की समस्या सदन में उठाना चाहते थे, लेकिन उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. आरोप है कि इस दौरान उनका कुर्ता भी फट गया. 

स्पीकर ने नकारे आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने विधायक के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस विधायक के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ है. उन्होंने खुद अपने कपड़े फाड़े हैं.

यह भी पढ़िएः रूस से कच्चा तेल लेने पर विदेश सचिव बोले- दोनों सरकारों के बीच नहीं हो रही खरीद

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़