मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सरकार ने ये निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखकर लिया है. कोरोना वायरस से जंग में फिलहाल लॉक डाउन ही एक मात्र सार्थक और कारगर अस्त्र माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक राज्य में कुल 30 हजार कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना के त्रासदी काल में महाराष्ट्र में अब तक कुल 1135 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शनिवार शाम से पहले 24 घंटे में कोरोना के कारण कुल 67 लोगों की मौत हुई है. मौत का यह आंकड़ा एक दिन में महाराष्ट्र में हुई मौत की संख्या में सबसे अधिक है.
आपको बता दें कि मुंबई में शनिवार को हुई मौत का आंकड़ा अब तक हुई मौत की संख्याओं में सर्वाधिक है. मुंबई में अब कोरोना के कुल 18 हजार से भी अधिक केस हो गए हैं. इसके अलावा यहां पर 696 मरीजों की मौत हुई है.
देश में 90 हजार से अधिक केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 120 लोगों की मौत सामने आई है. देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है. देश में कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- आर्थिक पैकेज: आखिरी किस्त पर वित्तमंत्री ने बताया आत्मनिर्भर भारत का महत्व
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है और यहां संक्रमितों की संख्या पांच अंकों में आ गयी. गुजरात में अब तक 10,988 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 625 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 4308 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.
आज होगा चौथे लॉकडाउन का ऐलान
उल्लेखनीय है कि देश में लॉकडाउन का आज 53वां दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी, तब ये लॉकडाउन 21 दिनों के लिए था. इसके बाद लॉकडाउन 2 की घोषणा की गई. लॉकडाउन 2 की मियाद 3 मई तक थी. इसके बाद फिर लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया. अब आज लॉकडाउन-3 की आखिरी तारीख है. प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कह चुके हैं कि 18 मई से लॉक डाउन का चौथा चरण शुरू होगा और ये नये रूप रंग वाला होगा अर्थात इसमें कुछ रियायत दी जा सकती हैं.