विपक्ष के PM प्रत्याशी होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे? ममता ने रखा प्रस्ताव, केजरीवाल का समर्थन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक हुई. इसी बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2023, 07:02 PM IST
  • ममता बनर्जी ने रखा है प्रस्ताव.
  • कई घंटे चली 'इंडिया' की बैठक.
विपक्ष के PM प्रत्याशी होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे? ममता ने रखा प्रस्ताव, केजरीवाल का समर्थन

नई दिल्ली. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्षी चेहरे के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते हैं. दरअसल मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्तावित कर दिया दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी खड़गे के नाम का समर्थन किया है. 

बता दें कि विपक्षी गठबंधन की इस चौथी बैठक में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, शरद पवार, लालू यादव समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि करीब तीन घंटे तक विचार-विमर्श हुआ है. चुनावी रणनीति को लेकर सभी दलों के बीच सहमति बनी है. यही नहीं 149 सांसदों के निलंबन पर भी चर्चा हुई है.  

खड़गे ने बताया-हमने सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रस्ताव पास किया. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ाई लड़नी होगी और हम इसके लिए तैयार भी हैं. हमने संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला उठाया है. हम कहते रहे हैं कि इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बयान देना चाहिए. लेकिन वो ऐसा करने को तैयार नहीं हैं. 

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- यह बेहद सफल मीटिंग रही है. हर व्यक्ति ने खुले विचार के साथ बातचीत की. कुछ आलोचना भी हुई क्योंकि हम 25-26 पार्टियां हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य सीट शेयरिंग फॉर्मूले को फाइनल करना है. बहुत सारी बातों पर चर्चा हुई लेकिन सभी बातों पर आज ही चर्चा संभव नहीं है. लेकिन इस बात पर सहमति बनी कि सीट शेयरिंग को लेकर तुरंत बातचीत शुरू करनी चाहिए.

इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा-सीट शेयरिंग और बड़े स्तर पर जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत 20 दिन के भीतर हो जाएगी. तीन सप्ताह के भीतर सभी निर्णय कर लिए जाएंगे. कन्वेनर बनाने को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा- सभी दल बहुत जल्द टिकट बांटकर मैदान में जाने को तैयार हैं. बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. इंडिया गठबंधन की रणनीति पीडीए ही रहेगी और हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ का नारा बुलंद किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- MP Suspended: संसद में केवल विपक्ष के 87 सांसद बचे, अब तक कुल 141 MPs किए जा चुके हैं निलंबित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़