नई दिल्ली. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्षी चेहरे के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते हैं. दरअसल मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्तावित कर दिया दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी खड़गे के नाम का समर्थन किया है.
बता दें कि विपक्षी गठबंधन की इस चौथी बैठक में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, शरद पवार, लालू यादव समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि करीब तीन घंटे तक विचार-विमर्श हुआ है. चुनावी रणनीति को लेकर सभी दलों के बीच सहमति बनी है. यही नहीं 149 सांसदों के निलंबन पर भी चर्चा हुई है.
#WATCH | After the conclusion of the INDIA Alliance meeting, Congress president Mallikarjun Kharge says "This is the first time 151 members of the parliament have been suspended in the country. We will fight against this, this is wrong...We have united to fight against this. We… pic.twitter.com/wPKGwxbbYg
— ANI (@ANI) December 19, 2023
खड़गे ने बताया-हमने सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रस्ताव पास किया. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ाई लड़नी होगी और हम इसके लिए तैयार भी हैं. हमने संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला उठाया है. हम कहते रहे हैं कि इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बयान देना चाहिए. लेकिन वो ऐसा करने को तैयार नहीं हैं.
#WATCH | After the INDIA Alliance meeting, Congress MP and general secretary KC Venugopal says, "It was a very successful, fruitful meeting. Everybody opened their mind and spoke, there was a little criticism here and there because we are 25-26 parties. The main focus was to… pic.twitter.com/rDnMoefeeN
— ANI (@ANI) December 19, 2023
वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- यह बेहद सफल मीटिंग रही है. हर व्यक्ति ने खुले विचार के साथ बातचीत की. कुछ आलोचना भी हुई क्योंकि हम 25-26 पार्टियां हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य सीट शेयरिंग फॉर्मूले को फाइनल करना है. बहुत सारी बातों पर चर्चा हुई लेकिन सभी बातों पर आज ही चर्चा संभव नहीं है. लेकिन इस बात पर सहमति बनी कि सीट शेयरिंग को लेकर तुरंत बातचीत शुरू करनी चाहिए.
#WATCH | After the INDIA Alliance meeting, RJD MP Manoj Jha says, "Discussions were held clearly. Seat-sharing, mass contact program - all of these will begin within 20 days...All decisions will be taken within 3 weeks." pic.twitter.com/z04wXmeYZj
— ANI (@ANI) December 19, 2023
इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा-सीट शेयरिंग और बड़े स्तर पर जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत 20 दिन के भीतर हो जाएगी. तीन सप्ताह के भीतर सभी निर्णय कर लिए जाएंगे. कन्वेनर बनाने को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है.
#WATCH | After the INDIA Alliance meeting, SP chief Akhilesh Yadav says, "...All parties are ready to hit the ground after the distribution of tickets very soon."
He also says, "I have said from the first day that the strategy of INDIA Alliance will be PDA. We will defeat… pic.twitter.com/nT5EJk1jHW
— ANI (@ANI) December 19, 2023
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा- सभी दल बहुत जल्द टिकट बांटकर मैदान में जाने को तैयार हैं. बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. इंडिया गठबंधन की रणनीति पीडीए ही रहेगी और हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 हराओ और लोकतंत्र बचाओ का नारा बुलंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP Suspended: संसद में केवल विपक्ष के 87 सांसद बचे, अब तक कुल 141 MPs किए जा चुके हैं निलंबित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.