तीन लोगों की हत्या के बाद 'जंग के मैदान' में बदला मणिपुर, बम, ड्रोन से हो रहे हमले, स्नाइपर-कमांडो तैनात

मणिपुर में बीती रात हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. अब हालात बहुत खराब हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिष्णुपुर के क्वाक्टा में जबरदस्त फायरिंग हो रही है. पुलिस भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. बताया रहा है कि जवाबी कार्रवाई की कमान मणिपुर पुलिस, सीडीओ और कमांडो ने संभाली है. इस बीच एक कमांडो घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति काफी नाजुक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2023, 10:22 AM IST
  • बम और ड्रोन से हो रहा हमला
  • तीन लोगों की कर दी गई हत्या
तीन लोगों की हत्या के बाद 'जंग के मैदान' में बदला मणिपुर, बम, ड्रोन से हो रहे हमले, स्नाइपर-कमांडो तैनात

नई दिल्लीः मणिपुर में बीती रात हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. अब हालात बहुत खराब हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिष्णुपुर के क्वाक्टा में जबरदस्त फायरिंग हो रही है. पुलिस भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. बताया रहा है कि जवाबी कार्रवाई की कमान मणिपुर पुलिस, सीडीओ और कमांडो ने संभाली है. इस बीच एक कमांडो घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति काफी नाजुक है.

बम और ड्रोन से हो रहा हमला
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुकी बहुल पहाड़ी इलाके से बम और ड्रोन से हमला किया जा रहा है. हालात बिष्णुपुर में हुई हिंसा के बाद बिगड़े हैं. यहां बीती रात तीन लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं घटना से महिलाओं में काफी गुस्सा है. वे सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. 

तीन लोगों की कर दी गई हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिष्णुपुर में मैतेई समुदाय के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं कुकी समुदाय के घरों में आग लगा दी गई. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कुछ लोग क्वाक्टा इलाके से दो किमी आगे तक बनाए गए बफर जोन को पार करके मैतेई इलाकों में आए और गोलीबारी की.

21 अगस्त को सत्र बुलाने की सिफारिश
वहीं, मणिपुर मंत्रिमंडल ने राज्यपाल अनुसूइया उइके से राज्य विधानसभा का अगला सत्र 21 अगस्त को बुलाने की सिफारिश की है. वहीं कांग्रेस ने भी राज्यपाल उइके से राज्य में 'जारी अभूतपूर्व उथल-पुथल' पर चर्चा के लिए विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने का अनुरोध किया था. 

बता दें कि मणिपुर में मई से जातीय हिंसा भड़की हुई है. इसमें 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में अब भी कर्फ्यू लगा है. राज्य में जारी जातीय दंगों के दौरान मारे गए जनजातीय लोगों को सार्वजनिक और सामूहिक रूप से दफनाने की हालिया घोषणा के बाद दो समुदायों - मेइती और कुकी-जोमी जनजातियों के बीच हिंसा को भड़कते देखा गया. 

पूर्व कुकी उग्रवादी संगठनों और केंद्र सरकार के बीच फिर से बातचीत शुरू होने के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव भी बढ़ गया. 

यह भी पढ़िएः Jammu Kashmir: अनुच्छेद 370 हटने के चार साल पूरे, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़