मौलवी ने महिला पुलिसकर्मी से कई बार किया बलात्कार, दिया था ऐसा झांसा

महिला के 17 साल के बेटे का 2018 में एक्सीडेंट हो गया था और इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. किसी ने उसे मौलवी से मिलवाया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2022, 10:36 AM IST
  • जानिए क्या है पूरा मामला
  • अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा
मौलवी ने महिला पुलिसकर्मी से कई बार किया बलात्कार, दिया था ऐसा झांसा

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत की एक स्थानीय अदालत ने एक मौलवी मोहम्मद जुबैर को उत्तर प्रदेश पुलिस की 49 वर्षीय हेड कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का दोषी करार दिया है. अदालत ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है और दोषी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

अदालत ने बताया मानवता के लिए खतरा
अदालत ने कहा कि "दोषी ने जानबूझ कर एक असहाय दलित महिला को तंत्र के माध्यम से बुराई को दूर करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और न केवल उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया बल्कि उसे आर्थिक रूप से भी कंगाल कर दिया. यह जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है और वह मानवता के लिए खतरा है.

ऐसे फंसाया जाल में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के 17 साल के बेटे का 2018 में एक्सीडेंट हो गया था और इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. किसी ने उसे मौलवी से मिलवाया, जिसने दावा किया कि लड़के में बुरी आत्मा है और वह बुरी आत्मा को भगा देगा.

ये भी पढ़ेंः DA Hike: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई 3% की बढ़ोतरी, एरियर पर ये हुआ फैसला

महिला के साथ कई बार किया रेप
उसे उस पर विश्वास हो गया और इलाज की प्रक्रिया के दौरान जुबैर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. अक्टूबर 2019 में महिला ने मौलवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महिला के पति की मौत हो चुकी है. वह उत्तर प्रदेश पुलिस में था. महिला को चार साल बाद आश्रित श्रेणी के तहत एक कांस्टेबल की नौकरी मिल गई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़