MIG-21 Crash: राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर वायुसेना का मिग-21 क्रैश, पायलट लापता

 राजस्थान के जैसलमेर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार की शाम को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश होने की खबर सामने आई है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2021, 09:48 PM IST
  • एयरफोर्स का मिग-21 विमान हुआ क्रैश
  • राजस्थान के जैसलमेर में हुआ हादसा
MIG-21 Crash: राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर वायुसेना का मिग-21 क्रैश, पायलट लापता

नई दिल्लीः राजस्थान के जैसलमेर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार की शाम को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश होने की खबर सामने आई है. पायलट की तलाश की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में हुए एक विमान हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत देश के 14 जांबाजों का निधन हो गया था.

विमान क्रैश होने से हुआ तेज धमाका

गांव के पास हवा में ही अचानक से वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया. क्रैश के कारण एक तेज धमाके की आवाज हुई और विमान गांव के पास के इलाके में गिर गया. 

विमान क्रैश होने के बाद अभी तक पायलट का कोई पता नहीं चला है. विमान के पायलट की तलाश अभी भी जारी है. 

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

वायुसेना के मिग-21 विमान क्रैश होने की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय पुलिस लापता पायलट की तलाश में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़िए: जानिए क्यों HC ने कहा- कोरोना की लहर से भी खतरनाक है सरोजिनी मॉर्केट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़