नई दिल्ली: 30 मई को भाजपा ने इतिहास रचते हुए दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता हासिल की थी. इस दिन नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और देश के प्रति निष्ठा के बल पर सभी राजनीतिक विरोधियों को परास्त कर दिया था. कांग्रेस, सपा, बसपा, राजद, तृणमूल कांग्रेस, तेलुगुदेशम पार्टी, एनसीपी समेत सभी विपक्षी दल पीएम मोदी की लोकप्रियता और जन प्रेम की आंधी में धराशाई हो गए थे.
30 मई को बस भाजपा ने पूरी शान और प्रतिष्ठा के साथ सरकार गठन किया था जो भाजपा एक समय दो सीटों के लिए संघर्ष करती थी. पीएम मोदी ने अपने विजय भाषण में तब कहा था कि हम दो से दोबारा सत्ता में आ गए हैं, ये किसी सपने के साकार होने जैसा है. आज दोबारा सरकार गठन की पहली वर्षगांठ पर उन्होंने देशवासियों को एक चिट्ठी लिखी है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों को पीएम ने गिनाया
PM Modi writes to citizens on first anniversary of NDA 2.0 govt, says their affection has given new energy
Read @ANI Story | https://t.co/o77HIp3bWQ pic.twitter.com/WMc7ruE4vh
— ANI Digital (@ani_digital) May 30, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में पहले कार्यकाल का जिक्र भी किया है. इसके बाद दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को गिनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के नाम पत्र के जरिए लोगों से संवाद किया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी. इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए, अवसर है आपको नमन करने का.
2014 में जनता ने बदली रीति नीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा है कि 2014 में जनता ने देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था. उन 5 वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है.
ये भी पढ़ें- चीन की सबसे बड़ी कमजोरी हैं उसके कायर और काहिल फौजी !
अपनी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में कुछ खास निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति में रहना भी बहुत स्वाभाविक है. अनुच्छेद 370, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून, ये सारी उपलब्धियां सभी को स्मरण हैं. इन उपलब्धियों ने इतिहास रचा है.
देश कोरोना को हराएगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना वैश्विक महामारी ने भारत को भी घेर लिया. कई लोगों ने आशंका जताई थी जब कोरोना भारत पर हमला करेगा तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा. लेकिन आज आपने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है. कोरोना के खिलाफ भारत जंग अवश्य जीतेगा.