मुकेश अंबानी Update: जानिए कहां से आया था विस्फोटक? CCTV से हुआ 'खुलासा'

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध स्कार्पियो कहां से आई थी? इस मामले में CCTV की तस्वीरों के जरिए बड़ा खुलासा हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 26, 2021, 02:03 PM IST
  • एंटीलिया के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
  • संदिग्ध कार से मिली धमकी भरी चिट्ठी
मुकेश अंबानी Update: जानिए कहां से आया था विस्फोटक? CCTV से हुआ 'खुलासा'

मुंबई: गुरुवार रात को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. उनके घर के आसपास का पूरी इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक, संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. जैसे ही ये जानकारी सामने आई महाराष्ट्र सरकार हरकत में आ गई. इस मामले से जुड़े कई बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं.

जानिए कहां से आई जिलेटिन की छड़ें

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सूत्रों के मुताबिक जिलेटिन की छड़ें नागपुर की एक कंपनी से ली गई थी. अभी तक की छानबीन में पता चला है कि वर्ली की तरफ से आती हुई ये स्कार्पियो कार तीन अलग-अलग CCTV में कैद हुई है.

एंटीलिया के पास के CCTV को अलग-अलग एंगल से देखने के बाद पता चला है कि कार का ड्राइवर, ड्राइवर गेट से नहीं बल्कि पीछे के गेट से बाहर निकला था और उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी वाला स्वेटर (Hoodie) पहन रखी थी.

हाजी अली सिग्नल के पास रुकी थी स्कार्पियो

एंटीलिया के पास जो स्कार्पियो गाड़ी पार्क की गई थी, वो हाजी अली के सिग्नल पर रात के करीब 12.20 बजे देखी गई थी. हाजी अली सिग्नल पर ये गाड़ी करीब 10 मिनट तक रुकी थी. सुरक्षा एजेंसिया अब इस पूरे रूट के CCTV खंगाल रही है.

विक्रोली से चोरी की गई थी संदिग्ध कार

पुलिस के तफ्तीश में ये बात सामने आ रही है कि संदिग्ध स्कोर्पियो को विक्रोली से चोरी की गई थी. दरअसल, अब पुलिस को कार में से एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है. चिट्ठी में लिखा गया है 'ये तो सिर्फ ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर वापस आएगा और इंतजाम पूरा हो गया है.'

अंबानी धमकी मामले में मुंबई पुलिस इस वक्त 9 लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल इन सभी को गवाह (Witness) के तौर पर देखा जा रहे है. अभी तक कुल 10 टीम बनाई गई हैं, एक टीम दूसरी कार की तलाश कर रही है.

एक टीम पूरे इलाके में सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट कर रही है. एक टीम फोरेंसिक की है. ठीक इसी तरह अलग-अलग टीम बनाई गई है. ATS और क्राइम ब्रांच फिलहाल संयुक्त जांच कर रही है.

महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि संदिग्ध कार और अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी दोनों का नंबर समान है. वहीं गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जल्द ही जांच में सच सामने आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से लदी कार, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

ट्रेंडिंग न्यूज़