गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में जुमे (शुक्रवार) की नमाज अदा किए जाने का विरोध करने वाले एक दक्षिणपंथी संगठन ने रविवार को मुस्लिमों से कहा कि वे ''दोबारा धर्म परिवर्तन'' कर हिंदू मंदिरों में पूजा करें.
32 दक्षिणपंथी संगठनों के निकाय संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने दावा किया कि हरियाणा के अधिकतर मुसलमानों के पूर्वज हिंदू समुदाय से संबंध रखते थे. भारद्वाज ने कहा, '' हम यहां बड़े स्तर पर एक 'घर वापसी' कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं और उन्हें वापस उनकी जाति में लिया जाएगा और खुली बाहों से उन्हें स्वीकार किया जाएगा.'' उन्होंने कहा, '' उनके पास पूजा के लिए अपने मंदिर होंगे और नमाज के इस मुद्दे का अंत हो जाएगा.'
ये भी पढ़िए- Maharashtra: मंत्री के बयान पर मचा बवाल, हेमा मालिनी के गालों से की सड़क की तुलना
क्या है पूरा विवाद
साइबर सिटी में खुले में नमाज का मुद्दा करीब तीन महीने से गरमाया हुआ है. सेक्टर 47 के पार्किंग ग्राउंड से सार्वजनिक स्थानों पर नमाज के विरोध की शुरुआत हुई थी. फिर सेक्टर 12, सेक्टर 37 में नमाज का भी विरोध होने लगा. मामला भड़का तो हिन्दू दल और मुस्लिम समुदायों के सदस्यों ने बैठक कर फैसला लिया कि 12 मस्जिदों की जगह के अलावा 6 अतिरिक्त जगह पर लोग नमाज पढ़ सकते हैं. शुक्रवार को इन स्थानों पर नमाज पढ़ी गई. लेकिन, इसके बाद भी लोग खुले पार्क में पहुंचे, जिसका विरोध किया गया.
सीएम भी दे चुके हैं बयान
दिसंबर की शुरुआत में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस पूरे मामले में सख्त बयान आया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोई अगर अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ पढ़ता है, हमें कोई दिक़्क़त नहीं है. खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए.
ये भी पढ़िए- हेमा मालिनी बोलीं- अयोध्या के बाद मथुरा में भी होना चाहिए भव्य मंदिर, पीएम ऐसा कर सकते हैं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.