नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. अब तक राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में संक्रमण की रफ्तार बहुत मन्द हो गयी थी और दिल्ली को सुरक्षित माना जाने लगा था लेकिन विगत 2 दिन से दिल्ली में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. इसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने उपराज्यपाल (LG) से संपर्क किया है और पूरी वस्तुस्थिति समझने की कोशिश की.
दिल्ली सरकार के अधिकारियों संग बैठक
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों और उससे होने वाली मौत में तेजी ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. पहले भी जब राजधानी में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा था तो खुद गृहमंत्री अमित शाह आगे आये थे और उन्होंने दिल्ली को संक्रमण के भयावह और भीषण प्रकोप से बचाया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस सिलसिले में गृहमंत्रालय ने दिल्ली सरकार से संपर्क साध लिया है और राज्य सरकार को हर सम्भव मदद दी जा रही है.
Exams: गैर भाजपा शासित राज्यों की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अचानक दिल्ली में बढ़ा मौत का आंकड़ा
ध्यान देने की बात है कि जून में इसी तरह बड़ी संख्या में नए मामले आने के बाद भी केंद्र सरकार चौकस हुई थी. खुद अमित शाह ने भी राज्य सरकार के साथ बैठक की थी. दिल्ली देश के उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं.
गौरतलब है कि पूरे देश में हुई कुल मौतों का सात फीसद अकेले दिल्ली में हुई हैं. सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि पिछले तीन हफ्ते के दौरान मौतों में 50 फीसद का इजाफा हुआ है.
गुरुवार को दिल्ली में मिले 27 सौ से अधिक मरीज
आपको बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 2,737 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. शहर में 67 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. इसके बाद कुल मामले 1.82 लाख के पार चले गए. वहीं मृतक संख्या 4500 हो गई है.