जानें गडकरी ने क्यों कहा कि हार मानने तक आदमी खत्म नहीं होता

अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के कथन का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति पराजित होता है तो खत्म नहीं होता. गडकरी ने कहा, ‘‘इसलिए, किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेको’ की दौर में नहीं शामिल होना चाहिए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 28, 2022, 09:38 AM IST
  • दशकों पहले गडकरी को कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने दिया था ऑफर
  • तब गडकरी ने कहा, मर जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा
जानें गडकरी ने क्यों कहा कि हार मानने तक आदमी खत्म नहीं होता

नागपुर: केंद्रीय मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता नितिन गडकरी ने रिचर्ड निक्सन के कथन का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति पराजित होता है तो खत्म नहीं होता लेकिन जब वह हार मान लेता है तो खत्म हो जाता है. गडकरी यहां उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.

बोले, उगते सूरज की पूजा न करें
नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है. हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे गडकरी ने कहा, ‘‘इसलिए, किसी को भी ‘इस्तेमाल करो फेको’ की दौर में नहीं शामिल होना चाहिए. अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें. उगते सूरज की पूजा न करें.’’ 

जब आया कांग्रेस से ऑफर
गडकरी ने याद किया कि जब वह छात्र नेता थे, तब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने श्रीकांत से कहा, मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि मुझे कांग्रेस की विचारधारा पसंद नहीं है.’’ गडकरी ने कहा कि युवा उद्यमियों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की आत्मकथा का वाक्य याद रखना चाहिए कि हारने पर आदमी का अंत नहीं होता है, लेकिन जब वह हार मान लेता है तो वह खत्म हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: Noida Twin Tower: आज दोपहर ढाई बजे गिराया जाएगा ट्विन टावर, इतनी देर तक बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़