नई दिल्ली: नूंह में हुई हिंसा की चर्चा हर ओर हो रही है. बता दें कि नूंह में मेव मुस्लिम की बड़ी आबादी है. मेव मुस्लिम यूपी, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में रहते हैं.
कौन हैं मेव मुस्लिम
कुछ लोगों का मानना है कि मेव मुस्लिम ईरान से जुड़े हुए हैं. तो वहीं कुछ अन्य लोगों का मत है कि पहले मेव मुस्लिम मीना जनजाति के लोग हुआ करते थे. बाद में धर्म परिवर्तन कर ये लोग मुस्लिम बन गए. इन लोगों ने 15वीं से 17वीं शताब्दी के दौरान इस्लाम धर्म अपनाया था.
20 लाख है आबादी
रिपोर्ट के मुताबिक मेओं की कुल आबादी 20 लाख है. ये लोग यूपी, राजस्थान और हरियाणा में रहते हैं. हरियाणा की बात करें तो मेवात में इनकी आबादी ज्यादा है.
कैसे अलग
मेव महिलाएं बुर्का नहीं बल्कि घूंघट रखती हैं. मेव मुस्लिम भी हिंदुओं की तरह एक गोत्र में शादी नहीं करती हैं. इनके नाम भी हिंदू नामों जैसे होते हैं.
नूंह
नूंह को ही कभी मेवात जिले के नाम से जाना जाता था. लेकिन 2016 में इसका नाम बदल दिया गया. यहां की आबादी 10.89 लाख है. इस आबादी में 80 फीसदी मुस्लिम है. नूंह में 2016 में भी सांप्रदायिक तनाव भड़का था जब दो लड़कियों से गैंगरेप की घटना हुई थी.
ये भी पढ़ेंः Nuh Violence Latest news: नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.